23 थानेदारों को 24 घंटे की मोहलत
- क्रिमिनल्स के रिकार्ड भेजने में रहे फिसड्डी
- एसएसपी ने दिया अल्टीमेटम, मांगा रिकार्ड द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: अपराधियों पर मेहरबानी थानेदारी पर भारी पड़ सकती है। बदमाशों और उनके मददगारों, जमानतदारों की सूची भेजने में थानेदारों ने लापरवाही की। एसएसपी ने जिले के 23 थानेदारों को 24 घंटे की मोहलत दी है। एसएसपी प्रदीप कुमार ने कहा है कि 24 घंटे के भीतर लिस्ट न मिली तो थानेदारी जानी तय है। अपराधियों पर शिकंजा कसने को उठाया कदम जिले में एक्टिव क्रिमिनल पर शिकंजा कसने का निर्देश एसएसपी ने दिया है। एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्रों के पुराने बदमाशों की लिस्ट तलब की। बदमाशों के साथ-साथ उनके मददगारों और जमानदारों की लिस्ट देने को कहा। एसएसपी के निर्देश को हवा हवाई समझकर थानेदारों ने रिपोर्ट नहीं भेजी। इसकी जानकारी होने पर एसएसपी ने कड़ी चेतावनी दी। सिर्फ तीन थानों से मुहैया कराई लिस्टएसएसपी के निर्देश पर गोला, उरुवा और हरपुर बुदहट पुलिस ने लिस्ट भेजी। इसके अलावा किसी की तरफ से लिस्ट न आने पर एसएसपी बिफर गए। एसएसपी ने सभी 23 थानेदारों को चेतावनी जारी की। उनसे 24 घंटे के भीतर आपराधिक रिकार्ड मांगा। एसएसपी के तेवर से थानेदार हड़बड़ा गए हैं।
सभी थानेदारों से आपराधिक रिकार्ड मांगे गए थे। उनके जमानतदारों की सूची देने को कहा गया था। लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया गया।
प्रदीप कुमार, एसएसपी