Gorakhpur News: फावड़े से मारकर युवक की निर्मम हत्या
गोरखपुर (ब्यूरो)। पुलिस के अनुसार बेलीपार के बेटउवा उर्फ चनौर गांव निवासी पड़ोही निषाद के 22 वर्षीय बेटे हेमंत उर्फ शेरू के भाई चंदन की ससुराल गीडा इलाके के बरहुआ में है। मंगलवार की रात हेमंत अपने भाई के ससुराल में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने आया था। जहां रात में शराब पार्टी चली। रात करीब 12 बजे पार्टी के बाद खाना खाकर हेमंत बाइक से घर के लिए निकला। इस दौरान उसे ससुराल के ही छह लोगों ने उसे घेर लिया और रॉड व फावड़े से हमला बोल दिया। हेमंत के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह वहीं लहुलुहान होकर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बुधवार की सुबह हेमंत के भाई चंदन की तहरीर पर उसके रिश्तेदार अमरेश, श्रवण और राहुल समेत 6 के खिलाफ हत्या, मारपीट, बलवा का केस दर्ज किया है। तीन साल पहले भी हुआ था विवाद
गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआ निवासी कोदई निषाद के बड़े बेटे सोनू की 12 जून 2022 को शादी हुई थी। 14 जून 2022 को बहुभोज था। जिसमें कोदई के सभी रिश्तेदारों के साथ ही बेतऊआ उर्फ चनऊ निवासी दामाद का छोटा भाई हेमंत निषाद ऊर्फ शेरू भी आया था। लोगों के अनुसार कोदई निषाद और आरोपी सगे पट्टीदार हैं। बताया जा रहा है कि तीन साल पहले भी विवाद हुआ था। मृतक के भाई चंदन की शादी 7 वर्ष पूर्व हुई थीमृतक हेमंत के भाई चंदन की शादी 7 वर्ष पूर्व गीडा के बरहुआ निवासी कोदई की बेटी से हुई थी। मृतक भाई चंदन के साथ में ही बरहुआ स्थित चंदन के ससुराल गया था। वापस आते समय पहले हमलावरों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू किया। जिससे बचने का प्रयास हेमंत ने किया। इस दौरान उसपर फावड़े से हमला कर दिया गया। हेमंत चार भाइयों में सबसे छोटा था।आज बंगलुरु जाने वाला था हेमंतमृतक हेमंत बुधवार को बंगलुरू जाने वाला था। उसने बंगलूरू जाने के लिए आज का टिकट भी ले लिया था। मृतक के चार भाइयों में दो की शादी हो गई है। पुलिस इस मामले में राहुल, बासमती, कुसुम और मिनाक्षी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।