GORAKHPURÑ

गोरखपुर में आने वाले दिनों में कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 212 नए पॉजिटिव केसेज आए हैं। जबकि, 255 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। अब तक 12140 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

सीएमओ ने बताया कि सिटी में 134 व रूरल में 61 नए केसेज आए। इस प्रकार 13912 केस हो चुके हैं। वहीं दो दिनों से कोरोना के आंकड़े में गड़बड़ी के मामले में एडिशनल सीएमओ ने बताया कि बिहार के कुछ मरीजों की मौत गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई है। ऐसे 21 मरीज हैं। वहीं 20 ऐसे मरीज हैं। जिनका केस दूसरे जिले का है। लेकिन गवर्नमेंट के पोर्टल पर गोरखपुर शो कर रहा है। इसके संशोधन के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। ताकि कोरोना के आंकड़े क्लीयर किए जा सकें।

कौडीराम -02

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -1607

स्वस्थ हुए -12140

मौतें - 165

कुल केसेज - 13912

नोट - इसमें होम आइसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

सिटी में - 104 केस

शाहपुर- 15

गोरखनाथ-23

कोतवाली-116

कैंट- 23

रामगढ़ताल-13

गुलहरिया-04

राजघाट-07

चिलुआताल-02

तिवारीपुर-01

रूरल में - 72 केस

बांसगांव-03

बडहलगंज -06

बेलघाट-01

कैंपियरगंज-02

चारगांवा -09

गगहा -04

खजनी -03

पाली-01

पिपराईच -06

पिपरौली -03

सहजनवां -06

सरदानगर-01

गोला -19

उरूवा-02

खोराबार -04

अन्य -36

कुल केस -212

Posted By: Inextlive