BADHALGANJ: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रविवार को क्षेत्र के 206 बीपीएल परिवारों को सांसद कमलेश पासवान ने मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए। दीपक गैस एजेंसी की ओर से पौहारी महाराज कुटी परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों की समस्याओं को समझा है। इसके लिए उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत प्रत्येक बीपीएल परिवार को स्वच्छ ईंधन मुहैया कराने का काम किया। इस मौके पर आयोजक शिवाजी चंद ने कहा कि पहली सूची में 206 परिवारों को योजना का लाभ मिला है। प्रयास है कि आठ सौ परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा सके। कार्यक्रम को पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य मायाशंकर शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, रविकृष्ण अग्रवाल, अशोक यादव, यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी और विनोद तिवारी ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विश्वामित्र त्रिपाठी व संचालन नित्यानंद मिश्र ने किया। इस दौरान श्याम नारायण शाही, नीले शाही, सांसद प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, दिनकर चंद, एडवोकेट विजय कुमार, जयप्रकाश सिंह, परमानंद यादव, विनोद चंद, दीपक चंद, संतोष तिवारी, छेदी जायसवाल, संजय दुबे, राघवेंद्र चंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive