200 घरों की बत्ती कर दी गुल
- बिजली विभाग बकाया वसूली के लिए एक माह से चला रहा अभियान
- पहली बार विभाग ने बकाये में काटे 200 से अधिक घरों की बिजलीGORAKHPUR: अगर आपके घर बिजली बिल बकाया है तो तत्काल चुका दें, नहीं तो कभी भी बिजली विभाग आपके घर की बत्ती गुल कर देगा। पिछले एक माह में बिजली विभाग ने सिटी में एक हजार से अधिक घरों की बिजली बकाया होने पर काट दी है। इसी अभियान के तहत वेंस्डे को सबसे अधिक ख्00 घरों की बत्ती गुल की गई। फ्भ् से अधिक कंज्यूमर्स के मीटर भी बदले गए और क्भ् लोगों से जुर्माना वसूला गया। महानगर अधीक्षण अभियंता एसपी पांडेय ने बताया कि डेली रूटीन चेकिंग की जा रही है। अगर चेकिंग के दौरान कंज्यूमर्स बिल जमा कर दे रहे हैं तो उसको छोड़ दिया जा रहा है और अगर कोई नहीं दे रहा है तो तत्काल बिजली काटी जा रही है।
फील्ड से व्हाट्सएप करने का है आदेशएसपी पांडेय ने बताया गोरखपुर जोन के चीफ इंजीनियर डीके सिंह ने आदेश दिया है कि सभी एसडीओ और जेई डेली सुबह क्क् बजे से दोपहर फ् बजे तक फील्ड में रहेंगे। इसके अलावा वह फील्ड में जाने के बाद चीफ इंजीनियर के मोबाइल पर फोटो लेकर व्हाट्सएप भी करना पड़ेगा। इसमें अगर कोई पुराना वाला मीटर मिलता तो उस कंज्यूमर का विशेष रूप से नाम दर्ज करने के लिए कहा गया है।
सभी जेई को सुबह क्क् से दोपहर फ् बजे तक फील्ड में रहने का आदेश दिया गया है। चेकिंग के दौरान अगर किसी के घर बिजली चोरी का मामला सामने आता है तो तत्काल एफआईआर दर्ज कराने का भी आदेश दिया गया है। एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम शहर को मिली बिजली: ख्ब् घंटा टोटल कटौती- 0 घंटा सेंट्रल रोस्टरिंग - ब् घंटा लोकल शटडाउन- 0 घंटा मेजर फॉल्ट- निल मोस्ट एफक्टेड एरिया- निल अलर्ट फॉर टुडे- निल