रोडवेज की कंडम बसों से सफर करने वाले पैसेंजर्स को नए साल में राहत मिल जाएगी. उनका सफर सुहाना होगा और खटारा बसों में सफर करने से आजादी मिलेगी. परिवहन निगम ने नए साल पर गोरखपुर को 20 नई बसों की सौगात देने की कार्रवाई तेज कर दी है. सबकुछ ठीक रहा तो मार्च के पहले सप्ताह में गोरखपुर रोडवेज के बेड़े में यह 20 नई बसें शामिल हो जाएंगी. जिन रूट्स पर बसें नहीं जा रही थी वहां भी रोजवेज प्रशासन ने बसें चलाने की तैयारी कर ली है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर रीजन में करीब 700 से अधिक बसें हैं। इनमें से 15 से 20 बसें वर्कशॉप में खराब खड़ी हैं। इतना ही नहीं करीब 18 बसों का कंडम भी घोषित कर दिया गया है। इस कारण पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बसों के टोटे को दूर करने व पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए गोरखपुर रोडवेज प्रशासन ने करीब 50 बसों की डिमांड की थी। लेकिन मुख्यालय की ओर से नये साल में फिलहाल 20 बसें मिलने का अप्रूवल हो गया है। बताया जा रहा है कि ये बसें मार्च के पहले सप्ताह में ही गोरखपुर रोडवेज के बेड़े में शामिल हो जाएंगी।


हमने पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यालय से 50 नई बसों की डिमांड की थी। नए साल में सिर्फ 20 नई बसें मिलने जा रही है। मार्च के पहले सप्ताह ही यह बसें डिपो में आ जाएंगी।

- पीके तिवारी, आरएम, गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive