Gorakhpur University News : डीडीयूजीयू के 2 स्टूडेंट्स को 5 लाख रुपए के एनुअल पैकेज पर मिला प्लेसमेंट
गोरखपुर (ब्यूरो)।फाइनल राउंड के बाद एमबीए के राज कुमार यादव और बीकॉम की संस्कृति जायसवाल का सेलेक्शन हुआ। कंपनी की रिक्रूटमेंट मैनेजर अंकिता सिंह ने बताया कि एमबीए स्टूडेंट की सैलरी 5,70,000 रुपए और अंडर ग्रेजुएट की 5,04,000 होगी। इस ड्राइव में 50 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। दोनो स्टूडेंट्स के सेलेक्शन पर वीसी प्रो। राजेश सिंह सहित यूनिवर्सिटी परिवार ने बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट्स ने सेलिब्रेट किया हेरिटेज डे
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से मंगलवार को 'वल्र्ड हेरिटेज डे' सेलिब्रेट किया गया। स्टूडेंट्स ने ग्रुप बनाकर में चार्ट प्रेजेंटेशन से भारतीय एवं विश्वस्तरीय स्मारकों और प्रसिद्ध स्थलों के बारे में प्रस्तुति दी। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। दीपेंद्र मोहन सिंह ने कहा, पूरी दुनिया में मौजूद विरासतों को संभालने के मकसद से हर साल वल्र्ड हेरिटेज डे मनाया जाता है, जिससे लोग सांस्कृतिक स्थलों के महत्व को समझ सकें। मो। कुरेश खान और प्रसेनजीत सिंह ने स्टूडेंट्स को वल्र्ड हेरिटेज डे की महत्ता, उद्देश्य बताते हुए स्मारक एवं स्थलों के संरक्षण की जानकारी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे।