Gorakhpur News : गोरखपुर पुलिस सुस्त, इसीलिए लुटेरे चुस्त, अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का खौफ
गोरखपुर (ब्यूरो)।रविवार को गोरखनाथ एरिया के एक ज्योतिर्विद को लुटेरों ने अपना शिकार बनाया। वे मोबिल लीकेज बताकर 2 लाख रुपए लूट ले गए। वहीं, गुलरिहा एरिया मेें स्वास्थ्य अधिकारी से बदमाशों ने 14 हजार नकद लूट गए। इससे पहले एक अप्रैल को पीपीगंज एरिया में रेलवे स्टेशन पर महिला से दिनदहाड़े छिनैती हो गई। ऐसे में पुलिसिंग को दुरुस्त करने की जरूरत है, ताकि आरोपितों में खाकी का खौफ हो और वे लूटपाट करने से पहले चार बार सोचें। मोबिल लीकेज बताकर लूटे 2 लाख रुपए
बेतियाहाता में कार सवार से जालसाजों ने 2 लाख रुपए समेत लैपटॉप, दो मोबाइल, गहने, क्रेडिट कार्ड और जरूरी कागजात लूट लिया। कार से जा रहे ज्योतिर्विद को जालसाजों ने कार से मोबिल गिरने की बात कहकर रोका था। वह जैसे ही मोबिल चेक करने कार से नीचे उतरे, उतने में जालसाज कार में रखा कैश और सामान लेकर फरार हो गए। घटना रविवार को कैंट इलाके के बेतियाहाता के पास हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। गोरखपुर से जा रहे थे लखनऊ
पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है, रविवार की दोपहर करीब एक बजे वह अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे। उनके साथ उनका ड्राइवर भी था। अभी वह बेतियाहाता चौराहे पर पहुंचे ही थे, तभी वहां खड़े एक व्यक्ति ने उन्हें इशारा कर रोक लिया। कार रुकते ही युवकों ने ड्राइवर से कहा, आपकी कार से कूलेंट मोबिल गिर रहा है। ड्राइवर समेत ज्योतिर्विद भी कार से उतर गए और गाड़ी चेक करने लगे।कार चेक करने लगे ज्योतिर्विद और ड्राइवरकार में कहीं भी मोबिल नहीं गिर रहा था। इस दौरान मौके पर फायदा देख जालसाजों ने कार की पिछली सीट पर रखा कैश और सामान उड़ा दिया। जब वह वापस आकर कार में बैठे तो देखे कि सामान गायब है। चेक करने पर रुपए भी गायब मिले। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।गोलघर में भी हुई थी ऐसी वारदात
दो माह पहले कैंट एरिया के गोलघर काली मंदिर के सामने चौराहे पर ऐसी ही घटना घटी थी। सिविल लाइंस एरिया के निवासी बिजनेसमैन मनोज मातेनहेलिया के साथ भी इसी तरह जालसाजी हुई थी। मनोज रात 9 बजे अपनी एजेंसी से मेडिकल कॉलेज रोड से होते हुए लौट रहे थे। काली मंदिर के पास सड़क पर कुछ युवकों ने उनकी कार रोकी। कार रोकते ही युवकों ने बताया कि आपकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है। इतना कहते ही मनोज कार से बाहर आ गए। बोनट खोलकर चेक किया। इसके बाद अंदर गए तो उनकी कार से 3.50 लाख रुपए और लैपटॉप गायब था।मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही जालसाजों को पकड़ लिया जाएगा।रणधीर मिश्रा, इंस्पेक्टर कैंट हेल्थ ऑफिसर से बदमाशों ने 14 हजार लूटे
गुलरिहा इलाके के रामपुर बुजुर्ग नहर के पास रविवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ( सीएचओ) से मोबाइल सहित पर्स में रखे 14 हजार रुपए लूटकर कर नहर के रास्ते फरार हो गए। स्वास्थ्य अधिकारी के पिता ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पिपराइच थाना क्षेत्र के नियामतपुर सिरसियां निवासिनी श्वेता राय पुत्री विजय प्रताप राय कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के नवापार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात हैं। स्वास्थ्य अधिकारी अपने भाई प्रखर राय के साथ रविवार को निजी काम से गोरखपुर गई थीं। शाम लगभग आठ बजे काम समाप्त करके स्कूटी से भाई बहन घर लौट रहे थे, इसी दौरान गुलरिहा बाजार और रामपुर बुजुर्ग नहर के बीच काले रंग की पल्सर सवार दो बदमाश पीछे से आए और झपट्टा मारकर अधिकारी का पर्स छीनकर रामपुर नहर के रास्ते गांव की तरफ फरार हो गए। पीडि़त के मुताबिक पर्स में लगभग 14 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड आदि जरूरी कागजात थे। पीडि़ता के पिता विजय प्रताप राय ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के मुताबिक केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।पहले भी हुई लूटपाट1 अप्रैल को पीपीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर कैंपियरगंज एरिया के एक गांव की रहने वाली चंपादेवी से दो बदमाशों ने छिनैती की। बदमाश महिला का मंगलसूत्र, कान के टप्स और पर्स छीनकर फरार हो गए। 14 मार्च 2023 को रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही युवक का मोबाइल और 500 रुपए लूटकर बदमाश भाग गए। 11 जनवरी 2023 की रात गुलरिहा क्षेत्र के औरंगाबाद दुर्गा मंदिर के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने अस्पताल कर्मी से बाइक, मोबाइल फोन व पर्स लूट लिया था। विरोध करने पर युवक को मारपीट कर खेत में फेंककर फरार हो गए थे।