मदरसा बोर्ड एग्जाम में 597 में 199 छात्र अनुपस्थित
- मुंसिफ और मौलवी का एग्जाम खत्म, 28 से चलेंगी कक्षाएं
BHATHAT: भटहट स्थित पटेल स्मारक इंटर कॉलेज केन्द्र पर मंगलवार को मदरसा बोर्ड के एग्जाम के अंतिम दिन 597 स्टूडेंट्स में से 199 अनुपस्थित रहे। माना जाता है कि मुंसिफ और मौलवी की परीक्षा के लिए स्वकेन्द्र की व्यवस्था समाप्त होने के बाद एग्जाम में अनुपस्थित छात्रों की संख्या बढ़ी है। अलग केन्द्र होने के चलते एग्जाम के दौरान कड़ाई हो रही है। इस दौरान पांच छात्र रस्टीकेट भी किए जा चुके हैं। स्वकेन्द्र में था मजामदरसा बोर्ड की परीक्षा पहले स्वकेंद्रित होती थी। इससे छात्रों को नकल की बहार थी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए ही पिपराइच व भटहट क्षेत्र के नौ मदरसों के छात्रों का एग्जाम सेंटर पटेल स्मारक इन्टर कॉलेज भटहट को बनाया गया। केन्द्र अधीक्षक डॉ। श्रीनिकेत शाही ने बताया कि 11 अप्रैल को पहले दिन ही 182 छात्र अनुपस्थित रहे थे। वहीं अंतिम दिन 199 छात्र गायब रहे। मौलवी की परीक्षा दे रहे छात्रों में से अब तक पांच को मोबाइल के साथ पकड़ा गया है। उनकी कॉपी के साथ मोबाइल को सील कर अंजुमन कॉलेज गोरखपुर को भेज दिया गया।
11 अप्रैल से बंद थी पढ़ाई11 अप्रैल से चल रही मुंसिफ मौलवी की परीक्षा के चलते विद्यालय में पढ़ाई ठप थी। अब विद्यालय की नियमित कक्षाएं 28 अप्रैल से चलेंगे। प्रिंसिपल का कहना है कि अतिरिक्त कक्षाएं चलवाकर सिलेबस कम्प्लीट कराया जाएगा।