जिले में इलेक्शन के बाद कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने आपरेशन 151 शुरू किया है. चुनाव सहित अन्य किसी मसले को लेकर विवाद करने की सूचना पर पुलिस शांति भंग की आशंका में चालान करके मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश करेगी. होली खत्म होने तक पुलिस का अभियान जारी रहेगी


गोरखपुर (ब्यूरो) ऐसे में मामूली बात को लेकर विवाद करने पर 14 दिनों तक जेल में गुजरने पड़ सकते हैं। एसएसपी ने कहा कि हर छोटी-बड़ी घटना पर नजर रखी जा रही है। कानून-व्यवस्था प्रभावित करने वाले कतई बख्शे नहीं जाएंगे। 24 घंटे के भीतर 197 लोगों का हुआ चालान जिले में 24 घंटे के भीतर विवाद करने वाले 197 लोगों का पुलिस ने ऑपरेशन 151 में चालान किया। एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। पूर्व में दर्ज एफआईआर और एनसीआर के मामलों में भी कार्रवाई की गई। थाना चालान बड़हलगंज - 03


बांसगांव - 05बेलीपार - 04बेलघाट - 06

कैम्पियरगंज - 20

कैण्ट - 08चौरीचौरा - 11चिलुआताल - 08गगहा - 04गोला - 05गोरखनाथ - 06गुलरिहा - 07हरपुर बुदहट - 02झंगहा - 07
खजनी - 10खोराबार - 03कोतवाली - 10पिपराइच - 04पीपीगंज - 05राजघाट - 07सहजनवा - 08शाहपुर - 15सिकरीगंज - 07तिवारीपुर - 02उरुवा बाजार - 02रामगढ़ताल - 08
गीडा - 20कुल - 197जिले में आपरेशन 151 चलाकर 197 लोगों का चालान किया गया है। कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। - डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive