कोरोना पसार रहा तेजी से पांव
- दो दिन के भीतर छह केस होते ही बढ़ी पब्लिक की टेंशन
GORAKHPUR: गोरखपुर में भी कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। 24 घंटे के भीतर छह कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिले में कुल 19 केस हो गए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भी पांच एरिया में हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार को खजनी के धोबहा गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि रविवार शाम से लेकर देर रात तक पांच केस सामने आए। उधर पब्लिक के बीच यह भी चर्चा होती रही कि जब लॉकडाउन-4 में कुछ रियायतों की उम्मीद जगी थी तो यहां केस बढ़ने लगे। बता दें, कोरोना से गोरखपुर में एक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 15 मरीजों का आईसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है।माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट ने तेज की जांच
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने बताया कि गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर जिले के सैंपल्स की जांच अब माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में की जा रही है। ताकि गोरखपुर मंडल के चार जिलों के स्वेब टेस्टिंग में तेजी लाई जा सके। वहीं, आरएमआरसी लैब से बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर व संतकबीर नगर जिले के सैंपल जांचे जा रहे हैं।
सील किए गए पांच गांव हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मिले खजनी के बुजुर्ग अहमदाबाद में पेंट पॉलिश का काम करते थे। वहां से ट्रेन के जरिए 14 मई को बस्ती पहुंचे। वहां से बस द्वारा सहजनवां तक आए। थर्मल स्क्रीनिंग में उनका तापमान सही मिला तो छोड़ दिया गया। वह पैदल ही अपने गांव चले गए। 16 मई को उनकी तबीयत खराब हुई तो 108 नंबर एंबुलेंस से सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्हें भर्ती करा सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया। सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद सीओ खजनी योगेंद्र नारायण कृष्ण ने धोबहा गांव के आस-पास के तीन किलोमीटर एरिया को सील करा दिया। इसके लिए सात प्वॉइंट बनाए गए हैं। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसपी साउथ विपुल श्रीवास्तव ने भी धोबहा गांव समेत आसपास के तीन किमी एरिया में आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया। मुंबई से आए युवक भी मिले पॉजिटिववहीं रविवार देर रात मुंबई से आए चार युवकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। इनमें दो सरदार नगर के अवधपुर गांव के रहने वाले सगे भाई हैं। इनके अलावा बांसगांव के भैंसही और बेलघाट का एक-एक युवा कोरोना संक्रमित मिला है। इन चारों युवकों के पॉजिटिव मिलने की सूचना पर देर रात पुलिस ने इनके गांवों में पहुंच पूरा गांव सील करा दिया।
रविवार को जांचे गए थे 35 सैंपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात आरएमआरसी लैब द्वारा 35 सैंपल्स की जांच में चार में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसमें बेलघाट के शाहपुर निवासी वह युवक भी शामिल है जिसे दो दिन पहले निगेटिव आने पर पॉजिटिव मरीजों के साथ बीआरडी में भर्ती करा दिया गया था। बॉक्स इलाज के दौरान मौत, गीडा में परिजन क्वारंटीन एक बुजुर्ग शख्स अपने बेटे सहित चार लोगों के साथ मुंबई से गोरखपुर के लिए निकले। सोमवार को कानपुर पहुंचते-पहुंचते उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डेड बॉडी को गोरखपुर लाते समय गीडा में ही प्रशासन की निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया। एहतियात के तौर पर मृतक के बेटे सहित चार परिजनों को सहजनवां डेंटल कॉलेज में क्वारंटीन कर दिया गया है। फैक्ट फिगर गोरखपुर कोरोना अपडेट्स एक्टिव केस - 15 स्वस्थ हुए - 03 मौत - 01कुल केस - 19
वर्जन एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गोरखपुर में कुल 19 केस हो चुके हैं। इनमें 15 एक्टिव हैं, जबकि तीन स्वस्थ हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है। - डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ