- फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने वंशराज जयश्री डिग्री कॉलेज से नकल करते हुए 18 परीक्षार्थियों को पकड़ा

- मोबाइल के साथ एक और अनुचित साधन के साथ पकड़े गए तीन परीक्षार्थी

फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने वंशराज जयश्री डिग्री कॉलेज से नकल करते हुए क्8 परीक्षार्थियों को पकड़ा

- मोबाइल के साथ एक और अनुचित साधन के साथ पकड़े गए तीन परीक्षार्थी

GORAKHPUR:GORAKHPUR: डीडीयू गोरखपुर उत्तरी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने निरीक्षण के दौरान वंशराज जयश्री डिग्री कॉलेज, मोतीराम अड्डा से क्8 परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल करते हुए पकड़ा। वहीं श्याम प्रसाद मल्ल पीजी कॉलेज, अमहिया सेंटर से तीन परीक्षार्थी अनुचित साधन के साथ पकड़े गए। टीम के संयोजक डॉ। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने डीडीयू एग्जामिनेशन कंट्रोलर को इसकी रिपोर्ट दे दी है।

संस्कृत में कर रहे थे सामूहिक नकल

गोरखपुर उत्तरी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने ट्यूज्डे की मार्निग शिफ्ट में कुल चार कॉलेजों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्यामा प्रसाद मल्ल महाविद्यालय से बीए फ‌र्स्ट इयर में संस्कृत विषय की परीक्षा दे रहे तीन परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के साथ पकड़ा। वहीं वंशराज जयश्री डिग्री कॉलेज, मोतीराम अड्डा सेंटर से बीए फ‌र्स्ट इयर के कुल क्8 परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल करते हुए पकड़ा। ये सभी परीक्षार्थी संस्कृत विषय में नकल करते हुए पकड़े गए। टीम के संयोजक ने बताया कि इन परीक्षार्थियों के कापियों का जब मिलान किया गया तो क्वेश्चन नंबर दो के आंसर सभी के सेम थे। एक-एक अक्षर मिल रहे थे। वहीं सेकेंड शिफ्ट में निरीक्षण के दौरान कबूतरी देवी राजेश्वर त्रिपाठी महाविद्यालय कॉलेज से बीकॉम थर्ड इयर के एक परीक्षार्थी को अनुचित साधन व दूसरे को मोबाइल के साथ पकड़ा गया। जिसे सील कर यूनिवर्सिटी को सौंप दिया गया।

गोरखपुर उत्तरी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने नकल मामले की रिपोर्ट की है। इस मामले की जांच जल्द ही कमेटी के थ्रू शुरू करा दी जाएगी।

अखिलेश कुमार पाल, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, डीडीयू

Posted By: Inextlive