दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 18 साल यानि 2005 के बाद नैक मूल्यांकन होगा. फिजिकल इंस्पेक्शन के लिए गुरुवार को नैक पियर टीम गोरखपुर यूनिवर्सिटी पहुंचेगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। तीन दिन तक यूनिवर्सिटी की व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। निरीक्षण के लिए शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सहेज दिया गया। वीसी प्रो। राजेश ङ्क्षसह ने कॉलेज टीचर्स के संगठन गुआक्टा के पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनसे मूल्यांकन में सहयोग मांगा। बैठक में वीसी ने टीचर्स के प्रतिनिधियों से यूनिवर्सिटी शिक्षकों की सभी मांगों को पूरा करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। बैठक में राज्यपाल के ओएसडी डॉ। पंकज एल। जानी ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, वित्त अधिकारी संत प्रकाश ङ्क्षसह, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, नियंता प्रो। गोपाल प्रसाद आदि मौजूद रहे। कुलपति ने छात्रों से भी मुलाकात की और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive