- पैरासिटामॉल सिरप व कैल्शियम बाहर

- गरीबों के इलाज पर आ गया संकट

GORAKHPUR: सरकारी अस्पतालों के भरोसे इलाज कराने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है। दवाओं को लेकर जारी हुई नई आरसी में 165 दवाएं बाहर कर दी गई हैं। इसमें से कई दवाएं ऐसी हैं जिन्हें लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि पैरासिटामॉल सिरप, कैल्शियम जैसी बेहद जरूरी दवाएं भी सूची से बाहर कर दी गई हैं। वहीं, जिम्मेदारों के मुताबिक नई आरसी सूची जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में भेज दी गई है। इस स्थिति में सरकारी अस्पताल के भरोसे रहने वाले लोगों के भरोसे रहने वालों की एकमात्र आस भी खत्म होती दिख रही है।

बच्चे होंगे प्रभावित

दवाओं के बिना सबसे ज्यादा परेशानी हड्डी के मरीजों और छोटे बच्चों को होगी। हड्डियों की मजबूती के लिए कैल्शियम बेहद जरूरी होता है। वहीं हर बार सीजन बदलाव के समय सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, जुखाम, और बुखार के ही आते हैं। छोटे बच्चों को टैबलेट निगलने में दिक्कत होती है। उन्हें अब तक पैरासिटामॉल सिरप उपलब्ध हो जाता था। नई लिस्ट से यह भी बाहर कर दिया गया है। अब बच्चों को अगर सरकारी दवा के भरोसे ठीक करना है तो बाहर से सिरप खरीद या फिर अस्पताल से मिली गोली ही विकल्प होगा। इसके अलावा गठिया के लिए महत्वपूर्ण दवा को भी इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

गरीबों का क्या होगा

सरकारी अस्पतालों में दवाओं की खरीद आरसी के हिसाब से की जाती है। प्रदेश सरकार ने आरसी में दवाओं के फॉर्मूले होते हैं जिसके आधार पर ही दवाओं का ऑर्डर जरुरत के हिसाब से किया जा सकता है। आरसी में ही कंपनी का नाम भी तय होता है। पहले सरकारी अस्पतालों के लिए करीब 350 दवाओं को इसमें शामिल किया गया था। हर अस्पताल अपनी जरुरत, आने वाले मरीजों के हिसाब से तय करता है और दवाओं की आपूर्ति होती है। अब नई लिस्ट में महज 185 दवाएं शामिल की गई हैं। कई महत्वपूर्ण दवाओं के बाहर हो जाने से मरीजों के सामने दवाओं का संकट खड़ा हो जाएगा।

आरसी लिस्ट में दवाओं का जिक्र और बदलाव भी होता रहता है। इसमें कौन सी दवाएं बाहर हुई हैं, इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं है।

- डॉ। एचआर यादव, एसआईसी, जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive