डेढ़ लाख के चक्कर में 16 हजार चले गए
- कैंपियरगंज में शिक्षा मित्र को बनाया बेवकूफ
- एसबीआई की ब्रांच पर मिले उचक्कों ने लगाया चूना GORAKHPUR: कैंपियरगंज कसबे के एसबीआई ब्रांच में उचक्कों ने शिक्षामित्र को चूना लगाया। बैंक में मिले डेढ़ लाख रुपए से हिस्सा देने का झांसा देकर उचक्कों ने शिक्षामित्र का क्म् हजार हड़प लिया। ठगी जाने का अहसास होने पर शिक्षामित्र ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पेन मांगकर भरा फार्म, फिर कर ली दोस्तीकैंपियरगंज एरिया के डुमरिया का विष्णु यादव शिक्षा मित्र है। थर्सडे को वह एसबीआई की ब्रांच में रुपए निकालने गया। उसने बैंक से क्म् हजार रुपए निकाले। तभी लाइन में खड़े एक युवक ने उससे फार्म भरने को पेन मांगा। थोड़ी देर बाद शिक्षा मित्र बेंच पर बैठ गया। तभी फार्म भरने वाले उससे कहा कि डेढ़ लाख रुपए जमा करने हैं। लेकिन उसके पास पैनकार्ड की फोटोकापी नहीं है। दोनों बात करते हुए ब्रांच के बाहर आ गए। तब युवक ने बताया कि उसने डेढ़ लाख चुराए हैं। जमा कराने में मदद करे तो कुछ पैसे दे देगा।
तीसरे साथी को देने के बहाने निकलवाए रुपएशिक्षामित्र ने पुलिस को बताया कि तभी एक अन्य युवक आ गया। तब जालसाज ने कहा कि एक व्यक्ति को क्म् हजार देना है। तुम अपना पैसा दे दो। हमारी गड्डी जैकेट में छिपा लो। बाद में इसमें आधी रकम दे देंगे। ज्यादा देने की युवक ने शिक्षामित्र के रुपए ले लिए। थोड़ी देर बाद आने की बात कहकर चला गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद युवक नहीं लौटा तो शिक्षामित्र ने रुपयों की गड्डी निकाली। ऊपर नीचे पांच सौ रुपए की नोट लगी थी। बीच में कागज भरा देखकर शिक्षामित्र के होश उड़ गए।
शिक्षामित्र की सूचना पर मामले की पड़ताल की जा रही है। बैंक के आसपास पुलिस की डयूटी बढ़ाई जाएगी। आलोक सोनी, एसओ कैंपियरगंज