Gorakhpur University News : वीसी के हाथों 15 टॉपर्स को मिली शिवानंद मेमोरियल फेलोशिप, यूनिवर्सिटी में फेलोशिप नीति बनाने पर जोर
गोरखपुर (ब्यूरो)। वीसी प्रो। टंडन ने कहा कि यूनिवर्सिटी लेवल पर कई तरह की फेलोशिप का प्रविधान है, इससे अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने विभागाध्यक्षों और संकायाध्यक्षों से विभाग व संकाय स्तर पर कुछ नई फेलोशिप का प्रस्ताव लाने पर चर्चा की और इसमें एलुमिनाई सेल की भागीदारी पर जोर दिया। फेलोशिप को लेकर बने नीति
वीसी ने फेलोशिप को लेकर नीति बनाने की बात भी कही। कहा कि इसे लेकर ऐसी नीति बनाई जाए, जिसमें लांग टर्म और शार्ट टर्म दोनों प्रकार की फेलोशिप का प्रविधान हो। वीसी ने इस पर विशेष जोर दिया कि जो लोग यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल या स्कॉलर्शिप के रूप में योगदान देते हैं, उनको प्रत्येक दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम का संचालन डॉ। सूर्यकांत त्रिपाठी और आभार ज्ञापन डॉ। अमित उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो। शांतनु रस्तोगी, प्रो। जितेंद्र मिश्र, प्रो। श्रीवर्धन पाठक, प्रो। सुधीर कुमार श्रीवास्तव, प्रो। अनिल द्विवेदी आदि मौजूद रहे। इन्हें मिली फेलोशिप
प्रिया गुप्ता व अफसाना खातून (कॉमर्स डिपार्टमेंट), सुचित्रा विश्वकर्मा व शहजीन फातिमा (बॉटनी), स्तुति शाही (जूलॉजी), आंचल जायसवाल व मोहित मिश्रा (एनशिएंट हिस्ट्री), दिव्या मद्धेसिया व प्रतीक्षा शाही (संस्कृत विभाग), विनय गुप्ता व कृति पांडेय (ङ्क्षहदी विभाग), शालिनी ङ्क्षसह व सिद्धि पांडेय (लॉ डिपार्टेमेंट), सुलेखा चौहान व मनीषा कुशवाहा (शिक्षा शास्त्र विभाग)।