15 हजार मीटर कपड़े से सजा पीएम का पंडाल
- दस हजार मीटर सफेद और पांच हजार मीटर केसरिया कपड़े का होगा इस्तेमाल
- बल्ली पर नहीं लगाया जाएगा कोई कपड़ा - रैली स्थल पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा ई-टॉयलेट की हुई व्यवस्था - बस्ती के पंडाल में पीएम तो गोरखपुर के पंडाल में बैठेंगे मत्रीGORAKHPUR: पीएम नरेंद्र मोदी के आमद की तैयारियां फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी हैं। जर्मन हैंगर से टंगे पंडाल में करीब पंद्रह हजार मीटर कपड़े का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें जहां 10 हजार मीटर नया सफेद कपड़ा लगाया गया है, वहीं करीब पांच हजार मीटर केसरिया कपड़ा लगाया जा रहा है। पंडाल के आसपास की गई बैरिकेडिंग में इस्तेमाल की गई बल्ली पर कोई भी कपड़ा नहीं लगाया जाएगा। 22 जुलाई को पीएम 56 इंच लंबे, 24 इंच चौड़े और आठ फीट ऊंचे मंच से विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली में 35 से 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जबकि बीजेपी के कार्यकर्ता करीब 5 लाख की भीड़ जुटने का दावा कर रहे हैं।
बस्ती के पंडाल से मोदी देंगे भाषणपीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए विशाल मंच बनाया गया है। एके टेंट हाउस को यह जिम्मेदारी मिली है। इस फर्म ने गोरखपुर और बस्ती से टेंट के सामान की व्यवस्था की गई है। पीएम के टेंट के लिए जो टेंट लगाया गया है, वह बस्ती का है। इसमें जर्मन हैंगर का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले इसे जयपुर, वाराणसी में आयोजित पीएम की रैली में इस्तेमाल किया जा चुका है। वहीं जो दूसरा पंडाल बना है, वह गोरखपुर का है, इसमें पार्टी के वीवीआईपी कार्यकर्ता और राज्य मंत्री मौजूद रहेंगे।
कूल-कूल रहेंगे पीएम गर्मी और उमस के बीच पीएम नरेंद्र मोदी कूल-कूल रहेंगे। उनके मंच के साथ ही सेफ हाउस और शिलान्यास स्थल पर भी सेंट्रल एसी के थ्रू कूलिंग की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था में लगे लोगों की मानें तो कुल 100 टन एयर कंडीशन से पीएम को गर्मी से निजात दिलाने की व्यवस्था की गई है। इसमें जहां मंच के दोनों ओर दो-दो एसी लगाए गए हैं, वहीं सेफ हाउस में एक-एक एसी की व्यवस्था की गई है। साथ ही जहां शिलान्यास का कार्यक्रम हैं, वहां करीब आधा दर्जन एयर कंडीशन लगाए गए हैं। मोदी की रैली के मद्देनजर ई-टॉयलेट की भी व्यवस्था कर दी गई है। सभा स्थल पर करीब आधा दर्जन से अधिक ई-टॉयलेट पहुंच चुके हैं।