DDU News : गोरखपुर यूनिवर्सिटी के 15 स्टूडेंट्स को मिला 6 लाख का पैकेज
गोरखपुर (ब्यूरो)।तीन फेज में हुए इस प्रोसेस के फाइनल राउंड के बाद 15 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन 6 लाख रुपए के एनुअल पैकेज पर किया गया। बीकॉम की अंशिका यादव का 3.75 लाख रुपए के पैकेज पर बायजूस में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जिक्यूटिव पद पर सेलेक्शन हुआ। एग्जाम के बाद ज्वॉइनिंग
कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर गौरव अरोड़ा ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में यूनिवर्सिटी के एमबीए, बीबीए, बीकॉम और एमकॉम के पांच दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था। फाइनल राउंड इंटरव्यू के बाद एमबीए के शिवम तिवारी, सावित्री यादव, बीबीए के पीयूष जायसवाल, एमकॉम के समर्थ शर्मा, अंकिता मद्धेशिया, दीपक कुमार सिंह, ऋ षिता राज, सर्वेश्वर शुक्ला, मिस्बाह फिरोज, आयुषी अग्रवाल, विशाल, बीकॉम की मुस्कान जायसवाल, श्वेता गुप्ता, मनीष त्रिपाठी और गुलशन कुमार का सेलेक्शन हुआ। सभी स्टूडेंट्स अपने एग्जाम्स देने के बाद कंपनी में ज्वॉइन करेंगे। इनके सेलेक्शन पर वीसी प्रो। राजेश सिंह, डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के एचओडी डॉ। सत्यपाल सिंह और कोऑर्डिनेटर डॉ। स्वर्णिमा सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।