GORAKHPUR: डीडीयू एवं डीडीयू से संबद्ध कॉलेजेज में चल रहे यूजी के एनुअल एग्जाम की आंसर शीट कलेक्शन के लिए नोडल सेंटर बनाए गए हैं। एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि आंसर शीट कलेक्शन के लिए क्फ् नोडल सेंटर बनाए गए हैं। इसके लिए डीडीयू कैंपस, नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज, श्यामेश्वर पीजी कॉलेज सिकरीगंज, बापू डिग्री कॉलेज पीपीगंज, संत बिनोबा पीजी कॉलेज देवरिया, मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी, देवरिया, बुद्ध स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज कुशीनगर, उदित नारायण स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज कुशीनगर, जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज, रतन सेन डिग्री कॉलेज सिद्धार्थनगर, बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय सिद्धार्थनगर, एपीएनपीजी कॉलेज बस्ती व एचआरपीजी कॉलेज संतकबीरनगर को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित नोडल सेंटर्स से संबंधित कॉलेज और एग्जामिनेशन सेंटर्स की लिस्ट यूनिवर्सिटी की साइट ख्ख्ख्.श्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्गस्त्रस्त्रह्वद्दह्व.द्बठ्ठ पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिदिन सम्पन्न होने वाले एग्जाम के आंसर शीट को सेम डेट में ही नोडल अफसर को जमा करना अनिवार्य है।

Posted By: Inextlive