12 टीम के बीच होगी पीपीएल में जंग

-25 को तय होगा कौन है पूर्वाचल का विजेता

-खिलाडि़यों पर होगी इनाम की बारिश

GORAKHPUR:

पूर्वाचल का विजेता कौन होगा? किस खिलाड़ी में होगा सर्वश्रेष्ठ बनने का दम? यह डिसाइड होगा पूर्वाचल प्रीमियर लीग (पीपीएल) ख्0क्भ् में। गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शीला स्पो‌र्ट्स एकेडमी पूर्वाचल प्रीमियर लीग (पीपीएल) ख्0क्भ् का आयोजन कर रही है। इस टूर्नामेंट का इनॉगरेशन क्0 मई को होगा। क्0 मई को क्वालीफाइंग मैच खेले जाएंगे। क्क् मई को सेंट एंड्रयूज कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर उद्घाटन इनकम टैक्स कमिश्नर एके सिंह करेंगे। पीपीएल में खिलाडि़यों पर इनाम की बारिश होगी। हर मैच में मैन ऑफ द मैच के साथ हर कैटेगरी में बेस्ट खिलाड़ी को प्राइज दिया जाएगा।

तीन टीम के बीच होगी क्वालीफाइंग जंग

क्0 मई से ख्भ् मई के बीच चलने वाली पीपीएल ख्0क्भ् के लिए कड़ी जंग के बाद क्ख् टीम फाइनल हुई है। पीपीएल में विजेता के विजेता किशन चैलेंजर्स, हीरा क्रिकेट क्लब संत कबीर नगर, बस्ती क्रिकेट क्लब, देव नारायण क्रिकेट एकेडमी पीपीगंज, आतिफ एकेडमी, नीनाथापा एकेडमी, राकेशपति एलआईसी इलेवन, एनई रेलवे, नकवी स्पो‌र्ट्स लखनऊ, केआईपीएम गीडा, सिद्धार्थ नगर, कस्तू क्रिकेट क्लब देवरिया के बीच होगी। एकेडमी के डायरेक्टर कैप्टन राधेश्याम सिंह ने बताया कि तीन टीम पावर लाइन स्टेबलाइजर, राघव क्रिकेट क्लब और पीपीगंज जूनियर के बीच क्वालीफाइंग मैच खेला जाएगा। पीपीएल में विनर टीम को भ्0 हजार रुपए, रनर टीम को फ्0 हजार रुपए का प्राइज दिया जाएगा। साथ ही सभी मैच में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट इमरजिंग प्लेयर का अवार्ड दिया जाएगा। साथ ही हर सिक्सर पर भी प्राइज दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive