मानसूनी बारिश से जहां बंधे की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. वहीं नगर निगम जलभराव से निटपने के लिए नालों की साफ-सफाई अभियान में जुटा हुआ है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इन्हीं सबके बीच हेल्थ डिपार्टमेंट पब्लिक के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट है। इसके लिए एक जुलाई से पांच बरसाती बीमारियों से निपटने के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। इस अभियान में कुल 12 सरकारी विभाग मिलकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से रोकथाम करेंगे। 1 से 31 तक चलेगा संचारी माह
वेक्टर डिजीज प्रभारी व एसीएमओ डॉ। एके चौधरी ने बताया कि जुलाई महीने में शासन की तरफ से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान जहां 1 से 31 जुलाई तक चलेगा। वहीं दस्तक अभियान 17 से 31 जुलाई तक जारी रहेगा। शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों ने बैठकें भी कर ली हैं। इसके साथ ही ब्लॉक वाइज टॉस्क फोर्स भी बनाई गई हैैं। सभी विभागों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी शामिल रहेंगे। ये हैैं प्रमुख पांच बीमारियां - जेई-एईएस - चिकनगुनिया - डेंगू - लेप्टोस्पाइरोसिस - स्क्रबटाइफ्स ये 12 विभाग जो करेंगे बीमारियों से निपटने में सहयोग - 1- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण - जन जागरुकता अभियान, रोगियो के उपचार की व्यवस्था, डोर-टू-डोर जागरुकता 2- आईसीडीएस - कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार


3- ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग - ग्रामों में नालियों की साफ-सफाई 4- शिक्षा विभाग - वेक्टर जनित बीमारियों और जल जनित रोगों से बचाव के लिए जागरुकता अभियान व बच्चों के बीच प्रतियोगिता5- नगर निगम-शहरी विकास - वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों व हीट रिलेटेड इलनेसेज, मच्छर, लार्वा व शहर में फॉगिंग करवाना। 6- कृषि विभाग - आवासीय क्षेत्रों के आस-पास छछूंदर, चूहों आदि को नियंत्रित करने के उपाय 7- पशु पालन विभाग - आबादी वाले क्षेत्रों से सूअर बाड़ों को दूर रखने के लिए जागरुक करना। 8- दिव्यांग कल्याण - दिव्यांग स्कूल समेत सभी जगहों पर जागरुकता 9- स्वच्छ भारत मिशन - उच्च रोग भार वाले ग्रामों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त करना। 10 - सूचना विभाग - सभी गतिविधियों के सूचनाओं का आदान-प्रदान में सहयोग करना11 - संस्कृति विभाग - विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में माध्यम से अवेयरनेस प्रोग्राम 12 - चिकित्सा शिक्षा - मेडिकल स्टूडेंट्स को इसके लिए जागरुक करना

एक जुलाई से संचारी माह शुरू होगा। इसके लिए टास्क फोर्स और माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। सभी विभागों के अलग-अलग कार्य हैैं। जिन्हें करना है। बरसात में होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए सभी ने कमर कस लिया है। - डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive