- डीडीयूजीयू के दीक्षा भवन में चल रहे बीपीएड वार्षिक परीक्षा के दौरान पकड़े 11 नकलची

- नकल करने वाले परीक्षार्थियों की फ्लाइंग स्क्वॉयड ने परीक्षा नियंत्रक को की रिपोर्ट

- पकड़े गए परीक्षार्थियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का परीक्षा नियंत्रक ने दिया भरोसा

GORAKHPUR: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में नकल कर एग्जाम पास करने की चाह रखने वाले शातिरों के मंसूबों पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने पानी फेर दिया। दीक्षा भवन में चल रहे बीपीएड 2013-14 की वार्षिक परीक्षा के दौरान कुल 11 स्टूडेंट्स को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उनके पास से अनुचित साधन पाए गए, जिसके मिलान के बाद उन्हें धर दबोचा गया। फ्लाइंग स्क्वायड ने इसकी रिपोर्ट परीक्षा नियंत्रक को कर दी है। वहीं परीक्षा नियंत्रक ने सख्त लहजे में इन सभी परीक्षार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

खुलेआम कर रहे थे नकल

दीक्षा भवन के सेकेंड फ्लोर पर जीपीएस पीजी कॉलेज और प्रभा देवी पीजी कॉलेज के बीपीएड स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे थे। मंडे को उनका एनॉटमी और फिजियोलॉजी सेकेंड पेपर का एग्जाम था। इस दौरान गोरखपुर यूनिवर्सिटी एग्जाम को सुचिता पूर्वक कंडक्ट कराने के लिए बना फ्लाइंग स्क्वायड आ धमका। मौके पर पहुंचे फ्लाइंग स्क्वॉयड के हेड और चीफ प्राक्टर डॉ। सतीश पांडेय ने नकल कर रहे स्टूडेंट्स की तलाशी ली, जिसमें उन्हें अनुचित साधन रखने का दोषी पाया गया।

11 स्टूडेंट्स चढ़े हत्थे

फ्लाइंग स्क्वायड की इस औचक चेकिंग में नकलचियों की हवाइया उड़ गई। उनके पहुंचते ही दीक्षा भवन के सेकेंड फ्लोर पर अफरा-तफरी मच गई। जब टीम मेंबर्स ने परीक्षार्थियों को चेक करना शुरू किया, तो एक कमरे से 10 परीक्षार्थी अनुचित साधन के साथ पकड़े गए। वहीं दूसरे कमरे से एक छात्रा अनुचित साधन के साथ दबोची गई। चीफ प्राक्टर ने बताया कि पकड़े गए कुल 11 परीक्षार्थियों की रिपोर्ट परीक्षा नियंत्रक को कर दी गई है।

यूनिवर्सिटी करा रही है परीक्षा

बता दें, डीडीयूजीयू से संबद्ध 10 बीपीएड कॉलेजों की वार्षिक परीक्षा (2013-14) यूनिवर्सिटी ने अपने जिम्मे लिया है। 500 से उपर बीपीएड परीक्षार्थियों के मामले में पूरी तरह से घोर लापरवाही बरती गई थी। इस मामले में परीक्षार्थियों की तरफ से काफी हंगामा भी किया गया था। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था। उसके कुछ ही दिन बाद यूनिवर्सिटी के परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया गया। इन परीक्षार्थियों के परीक्षा कराए जाने से लेकर इनकी पूरी मॉनीटरिंग करने का निर्देश चीफ प्रॉक्टर और परीक्षा नियंत्रक को दिया गया है। परीक्षा सकुशल हो और इनके समय से रिजल्ट डिक्लेयर हों। इसके लिए सभी वीसी प्रो। अशोक कुमार की तरफ से निर्देशित भी किया जा चुका है।

दीक्षा भवन के सेकेंड फ्लोर से कुल 11 बीपीएड परीक्षार्थी अनुचित साधन के साथ पकड़े गए। इन सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive