गोरखपुर में 11.5 टन चोरी हुई सरिया और ट्रक बरामद, दो गिरफ्तार
गोरखपुर (ब्यूरो)। एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर और एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि 20 मार्च को गीडा क्षेत्र स्थित फैक्ट्री से तकरीबन नौ लाख रुपये कीमत की सरिया लादकर ट्रक लखनऊ के लिए निकला। लेकिन लखनऊ नहीं पहुंच कर खाली ट्रक तीन दिन बाद कानपुर नगर के चकेरी क्षेत्र में ओवरब्रिज के नीचे लावारिस हालत मिला। इसकी जानकारी होने पर सहजनवा पुलिस धारा 407, 411, 414, 120बी के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। अमेठी में मिली लोकेशन
पुलिस ने ट्रक के लोकेशन से अमेठी जिले के मोहनगंज स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से चोरी हुआ सरिया बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान अमेठी जिले के मोहनगंज क्षेत्र के रतवापार निवासी अमरजीत के रूप में हुई। पुलिस ने ट्रक चालक फतेहपुर जिले के जरफरगंज क्षेत्र के नरैचा निवासी आमिर उर्फ टुना उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि दुकानदार उसका पूर्व परिचित था। उसने 7.40 लाख में ट्रक पर लदा पूरा सरिया बेच दिया और खाली गाड़ी को कानपुर जिले में लाकर लावारिस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपित खलासी फतेहपुर जिला निवासी सोहेल खान की तलाश में लगी हुई है।