इस साल मिल सकती हैं आधा दर्जन नई कॉलोनियां
- जीडीए की 101वीं बोर्ड की मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 247 करोड़ रुपए की बजट स्वीकृत
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जीडीए सभागार में मंडे आयोजित 101वीं बैठक में कई अहम निर्णय हुए। जीडीए बोर्ड की मीटिंग में जीडीए उपाध्यक्ष शिवश्याम मिश्र ने आधा दर्जन आवासीय योजना को लांच करने का प्रस्ताव रखा। वहीं बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2015-6 के लिए 247 करोड़ के बजट की मंजूरी दी। उपाध्यक्ष ने बताया कि इस साल संभावना है कि जीडीए को 190 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हो जाएगी। बोर्ड ने अगले वित्तीय वर्ष में वसुंधरा इन्क्लेव द्वितीय, लोहिया इन्क्लेव द्वितीय, राप्तीनगर में आवासीय योजना, राप्तीनगर विस्तार में आवासीय योजना लांच करने की योजना है। बोर्ड बैठक में जिलाधिकारी रंजन कुमार, नगर आयुक्त राजेश त्यागी, सचिव हरिचरण सिंह, गीतांजली यादव आदि मौजूद रहे। बोर्ड के कुछ और अहम फैसले-जीडीए की लेक व्यू विस्तार योजना में मल्टीप्लेक्स हेतु आरक्षित जमीन पर आवासीय योजना लांच करने की योजना रूकी। इस जमीन पर मल्टीप्लेक्स के लिए एक बार फिर आवेदन मांगे जाएंगे।
-गोरखपुर महायोजना-2021 के जोनिंग रेगुलेशन को बोर्ड ने अंगीकार कर लिया। -चंपा देवी पार्क के पास स्थित 14 एकड़ जमीन पर आवासीय योजना लांच की जाएगी। इस जमीन का भू-प्रयोग पूर्व में पार्क था।- कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति की स्वीकृति।