Gorakhpur University के 42वें कॉन्वोकेशन में यूजी के 10 टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल, फिटनेस सेंटर का लोकार्पण करेंगी कुलाधिपति
गोरखपुर (ब्यूरो)। कॉन्वोकेशन की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। इसके साथ ही वे क्रीड़ा परिषद में बने अत्याधुनिक फिटनेस सेंटर का लोकार्पण भी करेंगी। पिछले कॉन्वोकेशन की तरह इस बार भी कोई चीफ गेस्ट नहीं होगा। स्पेशल गेस्ट के रूप में यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी। वीसी ने की समीक्षा बैठकवीसी प्रो। पूनम टंडन ने गुरुवार को कॉन्वोकेशन की तैयारियों को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। इसमें उसभी दीक्षा समितियों के समन्वयक और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने अपनी तैयारियों के बारे में फीडबैक दिया। 42वें कॉन्वोकेशन का लोगो सेलेक्ट कर लिया गया है। इसका अनावरण वीसी प्रो। टंडन शुक्रवार को करेंगी। तीन विदेशी स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्री
बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कॉन्वोकेशन में यूजी के 10 टॉपर्स को गोल्ड मेडल और करीब 25 पीएचडी स्टूडेंट्स को उपाधि प्रदान की जाएगी। इमसें तीन विदेशी छात्र भी शामिल हैं। टॉपर्स लिस्टप्रोग्राम टॉपरबीए ओवरऑल प्रियंका यादव
बीए दीपेंद्र तिवारी बीए हिंदी शुभमबीएसससी मोनाली यादवबीएससी मैथ्स तान्या गुप्ताबीएससी होम साइंस तनुश्री मिश्राबीएससी एजी विकास कुमार सिंहबीकॉम शैलजा खेतानएलएलबी सर्मिष्ठा तिवारीबीए-एलएलबी कुमारी स्मृति17 को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल
कॉन्वोकेशन का फुल ड्रेस रिहर्सल 17 सितंबर को किया जाएगा। इमसें विद्या परिषद के सदस्य, पदक विजेता, सभी टीचर्स, कुलसचिव, स्कूली छात्र और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि शामिल होंगे। कुलसचिव प्रो। शांतनु रस्तोगी और दीक्षा समारोह की समिति के समन्वयक, वित्त अधिकारी, अभियंता ने कॉन्वोकेशन स्थल दीक्षा भवन का निरीक्षण किया। इसमें निर्णय लिया गया कि समारोह में स्टूडेंट्स के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी कॉलेजों को भी ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जाएगा।