चाहे बीटेक हो या फिर मैनेजमेंट की हाई क्वालिफाई डिग्री धारक. नौकरी की चाह रखने वाले वेल क्वालिफाइड कैंडिडेट्स जॉब की राह देख रहे हैं लेकिन जिम्मेदार भी इनके दर्द को समझने के बजाय आंखें मूंद रखे हैं. दरअसल गोरखपुर में बेरोजगारों की फौज खड़ी होती जा रही है. यह हम नहीं बल्कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से मिले आंकड़े बयां कर रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो) बेरोजगारों को रोजगार देने का दावा करने वाले दावेदार भी अब मुंह छिपाते हुए नजर आते हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि एक अप्रैल से 31 दिसंबर 2021 तक जॉब फेयर में कुल 78,421 रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में महज 4772 कैंडिडेट्स को ही जॉब मिल सकी। 73,649 कैंडिडेट्स जॉब के लिए दर-दर भटक रहे हैं। जबकि पूरे गोरखपुर मंडल में बेरोजगारों की संख्या 1.96 लाख से अधिक है। सालभर में लगे 20 जॉब फेयर बता दें, गोरखपुर में कुल में कुल 78,421 बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक एक साल में कुल 20 जॉब फेयर लगाए गए, लेकिन इन जॉब फेयर के जरिए महज 4772 को ही जॉब मिल सकी। हालांकि, जिम्मेदारों का दावा है कि जिन्हें जॉब नहीं मिली, उन्हें आगे मौका दिए जाएंगे। अब कब मौका मिलेगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।


832 कंपनियों में इंटरव्यू देने का मिला मौका

जानकारी के मुताबिक जिन कैंडिडेट्स की जॉब के लिए कॅरियर काउंसलिंग की गई। उनकी संख्या 2259 है, लेकिन जो कंपनियां जॉब फेयर के लिए गोरखपुर आईं। उनकी संख्या 832 है। जिन्हें जॉब दी गई। वह भी दूसरे शहरों में कंपनियों में काम कर रहे हैैं तो कुछ छोड़कर वापस अपने घर को लौट चुके हैैं। वहीं सरकारी और अद्र्ध सरकारी क्षेत्रों में नौकरी के लिए आई कंपनियों की बात करें तो कुल 527 कंपनियां आईं। इनमें कैंडिडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिव्यांगों का किया गया रजिस्ट्रेशन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दिव्यांगजनों के रजिस्ट्रेशन के लिए कुल 635 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस बार स्कूलों के स्टूडेंट्स की जॉब के लिए कॅरियर काउंसलिंग की गई। इसमें कुल 52 स्कूलों में प्रतिभाग किया। इन स्कूलों के 2259 कैंडिडेट्स ने प्रतिभाग किया। गोरखपुर का हाल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या - 78,421रोजगार मेलों की संख्या - 20 रोजगार मेलोंं के माध्यम से रोजगार पाने वाले - 4772कॅरियर काउंसलिंग में प्रतिभागियों की संख्या - 2259 नियुक्ति (रोजगार मेला के माध्यम से) - 4772अधिसूचित रिक्तियों के सापेक्ष सम्प्रेषण - 209नियोजकों की संख्या - 832सरकारी-अद्र्धसरकारी नियोजकों की संख्या - 527निजी क्षेत्र के नियोयकों की संख्या - 305सीसीजीसी में कुल स्वीकृत सीटों की संख्या - 30सीसीजीसी में भरे गई सीटें - 16दिव्यांगजन का पंजीयन - 635रोजगार मेलों की संख्या - 20चयनित अभ्यर्थियों की संख्या - 4772कॅरियर काउंसलिंग में प्रतिभागी स्कूल - 52कॅरियर काउंसलिंग के प्रतिभागी कैंडिडेट - 2259

सेवा प्राप्त सेवा मित्र पंजीयन - 1,18,471सेवा प्राप्त सेवा मित्र - 49,116क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। उसके बाद नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित किया जाता है। कैंडिडेट्स के लिए आयोजित जॉब फेयर में वह प्रतिभाग भी करते हैैं। जो एलिजबल कैंडिडेट्स होते हैैं, उनका सेलेक्शन होता है। जो प्रतिभाग नहीं करता है, वह शामिल नहीं हो पाता है।रास बिहारी चतुर्वेदी, सहायक निदेशक सेवायोजन

Posted By: Inextlive