- कमरे से नकदी समेत 1.5 लाख के उड़ा ले गए माल

- गर्मी व उमस से फैमिली मेंबर्स सोए थे घर के बाहर

GORAKHPUR: झंगहा एरिया में चोर आए दिन पुलिस को चुनौती देने मे लगे है। चोरी की घटनाओं ने सभी के होश उड़ा दिए है। शॉप हो या मकान चोर यहां धावा बोल कर लोगों की जमा पूंजी उड़ाने में लगे हुए है, लेकिन पुलिस आज तक इन्हें चोरों को पकड़ने में नाकाम है। दुबौली गांव में संडे की रात चोरों ने कमरे के अंदर से नकदी समेत एक लाख पचास हजार रुपये के जेवरात उड़ा लिए। जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच में लगी है।

भोर में उड़ गए होश

झंगहा एरिया के दुबौली निवासी विजय गुप्ता पान की दुकान चलाते हैं। संडे की शाम पत्‍‌नी निर्मला और उनकी दो शादीशुदा बेटियां पूजा और गुंजा खाना खाने के बाद बाहर सो रहे थे। भोर में महिलाओं की नींद खुली तो वह बाहर निकली, वहां का नजारा देखते ही उसके होश उड़ गए। मकान के पीछे की दीवार काटी गई थी। आनन-फानन में इसकी जानकारी फैमिली मेंबर्स ने विजय को दिया। जब वह कमरे में पहुंचे तो बक्सा और अटैची गायब था। विजय ने बताया कि पत्‍‌नी और दो बेटियों का मिलाकर 50 हजार रुपये नकदी और एक लाख रुपये के जेवरात गायब है। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।

दो बेटी की कर चुके हैं शादी

दुबौली गांव में विजय गुप्ता का कटरैना का मकान है। वह गांव में ही एक छोटी सी पान की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। इसी कमाई से कुछ वर्ष पहले अपनी दो बेटी पूजा और गूंजा की शादी कर चुके हैं। कुछ रोज पहले वह मायके आयी है। चोरी की घटना से परेशान पीडि़ता ने बताया कि पचास हजार नकदी के अलावा तीन जोड़ी सोने का झुमका, तीन मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, एक जोड़ी कान का टप्स, तीन जोड़ा पावजेब लेकर चंपत हो गए।

खेत में मिली बाक्स व बैग

शातिर चोर घटना को अंजाम देने के बाद बाक्स और दो अटैची को पास के खेत में फेंक दिया था। जब खेत की ओर महिलाएं पहुंची तो वह खेत में पड़ा मिली। बाक्स और अटैची का लांक टूटा हुआ था। उसमे रखा माल गायब था।

Posted By: Inextlive