Gorakhpur News : रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया तस्करी का सवा किलो सोना, दो हिरासत में
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमें एक कॅरियर है जो दुबई से कोलकाता होते हुए गोरखपुर पहुंचा था और यहां स्टेशन के बाहर खड़े मास्टरमाइंड कारोबारी को उसे सुपुर्द करना था। सोने की कीमत 75 लाख रुपए है। दोनों गोरखपुर के ही रहने वाले है। दो दिन पहले भी पकड़े थे तस्कर
दो दिन पहले 27 मई को डीआरआई गोरखपुर की टीम ने देवरिया रेलवे स्टेशन से महिला समेत दो के पास से तस्करी कर लाया हुआ सोने का 17 बिस्किट बरामद किया था, जिसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपए थी। इसमें भी पकड़ा गया तस्कर स्वर्ण व्यवसायी था। डीआरआई के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि तस्करी का सोना गोरखपुर स्टेशन पर लाया जा रहा है। इसी के आधार पर टीम स्टेशन पर नजर बनाए हुए थी। बुधवार की शाम चार बजे बीहार की तरफ से आने वाली हमसफसर से एक तस्कर उतरा। वह तेजी से चलते हुए बाहर मास्टरमाइंड कारोबारी के पास पहुंचा, जहां पर दोनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह दुबई से सोना लेकर हवाई जहाज से कोलकाता पहुंचा। वहां से ट्रेन बदलते हुए बिहार पहुंचा, जहां से हमसफर पकड़कर गोरखपुर स्टेशन पहुंचा था। डीआरआई ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोने का स्वरुप बदलकर दुकानदार कर रहे कारोबारबीते दो-तीन सालों में सोने की तस्करी का कारोबार बढ़ गया है। डीआरआई के अनुसार इस कारोबार में शहर के बहुत से व्यवसायियों का भी हाथ। जो कैरियर के माध्यम से दुबई, बैंकाक, कोलकाता, जलपाईगुडी से तस्करी का सोना मंगवा रहे है और उसका स्वरुप बदलकर खुद की दुकानों पर बिक्री करते हुए लखनऊ, दिल्ली और मुम्बई तक भेज रहे हैं। सूत्रों की माने तो इस कारोबार से प्रति माह दो से ढाई करोड़ की आमदनी हो रही है। साथ ही करोड़ों रुपए टैक्स भी बचा रहे हैं। छोटे व्यवसायीयों के जरीए पहुंच रहा बड़ों तकबताया जा रहा है कि तस्करी का सोना खपाने के लिए कैरियर बने तस्करों ने छोटे व्यवसायीयों को जरीया बनाया है। इनके माध्यम से वह बड़े व्यवसायी तक पहुंच रहे हैं। इसके बदले छोटे व्यवसायी को अच्छा-खासा कमिशन तो वहीं बड़े व्यवसयी को कम दाम में सोना मिल जा रहा है, जिसका स्वरूप बदल वह दूसरों जिलों में सप्लाई कर रातो रात मालामाल हो रहे हैं। पांच साल में पकड़ा गया तस्करी का सोना - - 2019 में लखनऊ के पास से एक किलो सोना व तीन करोड़ विदेशी रुपए
- मार्च 2020 में गोरखपुर से 12 किलो सोना बरामद हुआ। इसमें पांच व सात किलों अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया था।- दिसंबर 2022 में गोरखपुर के तारामंडल के पास से सवा किलो सोना बरामद हुआ- दिसंबर 2022 में गुवाहाटी से मुंबई जा रही ट्रेन में गेरखपुर रेलवे स्टेशन पर 650 ग्राम सोना बरामद हुआ- 2022 में गोरखपुर के व्यापारी के पास से ढाई किलो तस्करी का सोना बरामद हुआ- 2022 में बिहार में 37 किलो सोना के साथ सुडानी नागरिक पकड़े गए- 2023 में गोरखपुर के तारामंडल के पास तस्कर के पास से 40 लाख रुपए बरामद- 2023 में देवरिया रेलवे स्टेशन से पकड़े गए तस्कर के पास से 1.31 करोड़ का 17 सोने का बिस्किट- 2023 में गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पकड़े गए तस्कर के पास से 75 लाख रुपए का सवा किलो सोना