Annavari से होगी अन्नागीरी
अन्नावेरी की जरूरत
पूरे देश की बात करें तो आज यूथ की निगाह में करप्शन से बड़ी कोई प्राब्लम नहीं है। बरेली के यूथ ने अपनी आवाज को पब्लिक तक पहुंचाने का रास्ता ढूंढ लिया है। जी हां, यूथ अगेंस्ट करप्शन की बरेली विंग द्वारा तैयार किए गए अन्नावेरी को अब जनता की आवाज बनाने की मुहिम शुरू हो चुकी है। यूथ अगेंस्ट करप्शन ने अन्नावेरी डी की मोबाइल रिंगटोन बनाई है। इतना ही नहीं इसे तेजी से पब्लिक के बीच सर्कुलेट भी किया जा रहा है.
Annavari नहीं आंदोलन
बरेली में अन्नावेरी डी रिंगटोन ने लांच होते ही तहलका मचा दिया है। इण्डिया अगेंस्ट करप्शन के मेंबर्स के पास से जब रिंगटोन लोगों तक सर्कुलेट हुई तो बरेली शहर में जैसे भूचाल आ गया। डॉ। राघव चौधरी की मानें तो पहले ही दिन करीब तीन हजार लोगों ने अन्नावेरी डी को अपनी रिंगटोन बना लिया है। जब इस बारे में आई नेक्स्ट ने लोगों बात की तो यूथ में इस रिंगटोन को लेकर जबर्दस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला।
Why this Annavari di
आखिर व्हाई दिस अन्नावेरी डी? क्यों बनाया गया अन्नावेरी डी? सवाल का जवाब देते हैं अन्नावेरी डी लिखने वाले और बरेली के डॉक्टर शलभ शर्मा। उन्होंने बताया कि अन्नावेरी डी सांग दरअसल यूथ का आक्रोश है। अगर कोलावेरी प्यार में डिच किए लड़कों का सूप सांग है तो करप्शन से डिच किए लोगों का सांग अन्नावेरी डी है। यूथ अगेंस्ट करप्शन और रॉक बैण्ड के साथ मिलकर अन्नावेरी डी सांग के लिए रिंगटोन भी बनवाई गई हैं। इस रिंगटोन को पब्लिक का भी जबर्दस्त सपोर्ट मिल रहा है। हम इसे लेकर फेसबुक पर भी अभियान चलाने वाले हैं। जहां से लोग इसे फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे.
Top ringtones
हमने कोलावेरी डी के वर्जन अन्नावेरी डी की रिंगटोन्स बनाकर सर्कुलेट कर रहे हैं ताकि मोबाइल से 24 घंटे जुड़े रहने वाले यूथ के पास जब भी कोई कॉल आए तो उन्हें देश के लिए अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो। जब तक जन लोकपाल बिल पास नहीं होगा, हमारी रिंगटोन अन्नावेरी डी ही रहेगी.
- डॉ। राघव चौधरी, कार्यकर्ता
मेरी अन्ना जी के आंदोलन में पूरी आस्था है। मोबाइल मेरे पास हर वक्त रहता है। जब भी मोबाइल पर कॉल आएगी तो मैं अन्नावेरी डी सुनकर अन्ना जी को सपोर्ट करूंगा। अगर किसी ने मुझसे रिश्वत मांगी तो मैं रिश्वत के बजाय उसे अन्नावेरी डी रिंगटोन दूंगा।
-अर्जुन सिंह, स्टूडेंट
जन लोकपाल बिल इस देश की जरूरत है। करप्शन दूर करने का इससे बड़ा कोई हथियार नहीं है। भगत सिंह ने सरकार की नींद बम धमाके से तोड़ी थी। हम रिश्वतखोरों की नींद अन्नावेरी डी रिंगटोन से हराम कर देंगे.
-मंजीत सिंह, स्टूडेंट
अन्नावेरी डी करप्शन के खिलाफ यूथ का सांग है। हर उस शख्स को जो करप्शन के खिलाफ है उसे
ये रिंगटोन अपना लेनी चाहिए। मैं तब तक इस रिंगटोन को नहीं हटाऊंगा जब तक जन लोकपाल
बिल पास नहीं हो जाता।
-राजीव कुमार, स्टूडेंट