महंगाई, भ्रष्टाचार, जनलोकपाल के रंग में रगा यूथ फेस्टिवल
- RU के foundation day पर हुए cultural program
- Students ने youth festival में उठाया जनसरोकार से जुड़ा मुद्दा BAREILLY: स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम के जरिए महंगाई, करप्शन जैसी समस्याओं पर हमला बोला। मौका था आरयू के फाउंडेशन डे का। इस मौके पर इंटर कॉलेजिएट कल्चरल कॉम्पिटशन यूथ फेस्टिवल ऑर्गनाइज किया गया। इसमें स्टूडेंट्स ने डिबेट, इलोक्यूशन, ऑन दी स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, कार्टूनिंग और रंगोली जैसी एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट कर इन जनसरोकारों के मुद्दों में अपनी क्रिएटिविटी के खूब रंग भरे। इसमें आरयू से एफिलिएटेड कॉलेजेज के करीब 262 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। बरेली के अलावा शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, नजीबाबाद समेत कई डिस्ट्रिक्ट्स से कॉलेज की टीमों ने इस इवेंट में पार्टिसिपेट किया। Politics पर खूब बोले studentsस्टूडेंट्स को कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट करने के दौरान ही थीम बताए गए। डिबेट के लिए छात्रसंघ राजनीति छात्रों के लिए वरदान रही टॉपिक दिया गया। फेवर और अगेंस्ट में बोलते हुए स्टूडेंट्स ने जमकर स्टूडेंट्स पॉलीटिक्स को छात्र हितों की कसौटी पर परखा। निवेदिता शर्मा व दिव्या को फर्स्ट प्राइज, खदीजा व रश्मि पांडेय को सेकेंड और सईदा फातिमा व कमर को थर्ड प्राइज दिया गया। इस कॉम्पिटीशन का समन्वयन डॉ। सुबोध धवन ने किया और जजेज में डॉ। एमसी शर्मा, यतीश गुप्ता, डॉ। योगेश मिश्रा शामिल रहे।
Elocution में महंगाई पर चिंता इलोक्यूशन के लिए स्टूडेंट्स को ऑन दी स्पॉट जनलोकपाल, महंगाई डायन खाए जात है, युवा एवं सोशल मीडिया, हर चमकती वस्तु सोना नहीं होती, अगर आप प्रधानमंत्री होते तो जैसे टॉपिक्स दिए गए। स्टूडेंट्स ने अपनी सोच और नॉलेज का बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल्स का मुजाहिरा पेश किया। इसमें गर्विता मिश्रा को फर्स्ट, ज्योति शर्मा को सेकेंड और अंबरीन को थर्ड प्राइज दिया गया। समन्वयन डॉ। आलोक श्रीवास्तव ने किया और जजेज में प्रो। एके सिन्हा, डॉ। दिलीप कुमार व राजेश गोढ़ शामिल रहे। कार्टून के जरिए कटाक्षकॉर्टूनिंग कॉम्पिटीशन की थीम करप्शन था। कार्टून के माध्यम से स्टूडेंट्स ने उसकी भयावह तस्वीर बयां कर दी, जिसने ना केवल गुदगुदाने का काम किया बल्कि पॉलीटिशियंस पर कटाक्ष करते भी नजर आए। अपने कृत्यों में स्टूडेंट्स ने पॉलीटिक्स को करप्शन का मेन कारण बताया। इसमें नैना को फर्स्ट, चारू को सेकेंड और मोहित को थर्ड प्राइज दिया गया। समन्वयन डॉ। आलोक सक्सेना ने किया। पोस्टर मेकिंग की थीम बेटी बचाओ थी, जिसमें वर्षा ने फर्स्ट, उपासना ने सेकेंड और अंशिका ने थर्ड प्राइज जीता। रंगोली कॉम्पिटीशन का समन्वयन डॉ। रश्मि अग्रवाल और डॉ। प्रतिभा सागर ने किया। इसमें रिचा मिश्रा को फर्स्ट, साक्षी शर्मा को सेकेंड और पूनम गंगवार को थर्ड प्राइज दिया गया। बसंत की थीम पर ऑर्गनाइज किए गए ऑन द स्पॉट पेंटिंग में इमरान को फर्स्ट, रवि श्रीवास्तव को सेकेंड और श्वेता को थर्ड प्राइज दिया गया। अंत में आरयू के वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने सभी विनर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया। इस ऑकेजन पर फेस्टिवल की कोऑर्डिनेटर डॉ। संतोष अरोरा, डॉ। राजकमल समेत कई मौजूद रहे।