प्रपोज डे पर युवा दिलों ने बयां किए जज्बात
-लवली वीक के दूसरे दिन यंगस्टर्स दिखे खास क्रेजी
- प्रपोज डे पर लव बर्ड्स के निकले अरमां, कहीं खुशी तो कहीं बरपा गम बरेली: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन मंडे को यूथ ने प्रपोज डे सेलीब्रेट किया। लव बर्ड्स ने एक दूजे को अपना हाल-ए-दिल सुनाया। कॉलेजेज से लेकर कोचिंग सेंटर्स तक प्रपोज डे की खुमारी दिखाई दी। इस मौके पर अपने लव्ड वन को प्रपोज करने के लिए यूथ ने गिफ्ट्स का सहारा लिया। इसीलिए गिफ्ट्स शॉप्स पर काफी भीड़ रही। गिफ्ट्स देकर मनायारोज डे पर अपना मुकाम हासिल न कर पाने वाले यूथ ने प्रपोज डे को बखूबी मंडे को एंज्वॉय किया। रूठे लव्ड वन को गिफ्ट देकर उन्हें हैप्पी कर दिया। इस मौके पर व्हाट्सएप, फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट्स पर दिन भर प्रपोज करने का सिलसिला चलता रहा। प्रपोज करने के इसी क्रम में किसी को खुशी तो किसी को गम नसीब हुआ। इसके साथ ही, छोटे बच्चों ने अपने पेरेंट्स को वैलेंटाइन वीक के इस दिन पर सुबह सवेरे ही प्रपोज किया। उनकी प्यार भरी छांव में खुद को हमेशा छिपाए रखने का वादा लिया।
आज घुलेगी मिठासरोज डे, प्रपोज डे के बाद आज यानि ट्यूजडे को चॉकलेट डे सेलीब्रेट होगा। यूथ कपल्स के प्यार में मिठास घोलने के लिए शॉपकीपर्स ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। मंडे देर शाम को शॉप्स पर यूथ और फैमिली मेंबर्स कई वैराइटी के चॉकलेट परचेज करने पहुंचे थे। जिसे वह सुबह सवेरे अपने बेस्ट फ्रेंड और लव्ड वन को प्रजेंट करेंगे। इसके साथ ही डिफरेंट प्वाइंट शॉपिंग मॉल, शोरूम, पार्क, डीडीपुरम, सिविल लाइंस, बटलर प्लाजा में यूथ की खासी हलचल रही। वैलेंटाइन के लिए स्पेशल गिफ्ट की डिफरेंट वैरायटी में सबसे अधिक फ्लॉवर कोट्स, छोटे टेडी बीयर और इलेक्ट्रिॉनिक गिफ्ट आइटम की डिमांड रही।
रेस्तरां में भी दिखी रौनक शहर के युवाओं ने पहले से प्रपोज डे के लिए तैयारियां कर रखी थी। पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए युवाओं ने सरप्राइज देने के साथ स्पेशल गिफ्ट देकर भी अपने प्यार का इजहार किया। शहर के कई युवा डेट के लिए पहले ही टूर पर निकल गए। रेस्तरां में दिनभर चहल-पहल दिखी। सुबह से लेकर देर शाम तक रेस्तरां में खास रौनक रही। वहीं रेस्त्रां संचालकों की माने तो आम दिनों की अपेक्षा वैलेंटाइन वीक में ठीक कस्टमर्स आ रहे हैं।