रात दस बजे घर से निकला था युवक परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर की पूछताछ


बरेली (ब्यूरो)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बरौर में सोमवार की देर रात एक युवक की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव जंगल में फेंक दिया। शौच को गए ग्रामीणों ने शव देखकर परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव बरौर निवासी 20 वर्षीय झम्मनलाल पुत्र तोताराम कश्यप की किसी ने सोमवार की देर रात गला दबाकर हत्या करने के बाद गांव से करीब 200 मीटर दूर जंगल में फेंक दिया। लापता होने के बाद सोमवार की रात परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन, कोई सुराग नहीं लगा। सुबह ग्रामीण शौच के लिए गए तो जंगल में झम्मनलाल का शव पड़ा देखा। परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव के ही संजीव, प्रदीप व सुनील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मोबाइल को लेकर हुई थी कहासुनी
मृतक के पिता तोताराम ने बताया कि गांव के ही दूसरे पक्ष का मोबाइल चोरी हुआ था। उन्होंने झम्मनलाल के भाई के खिलाफ चोरी की तहरीर दी थी। पुलिस ने झम्मनलाल व उसके भाई से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया था। जिसके बाद सोमवार की शाम पांच बजे झम्मनलाल व दूसरे पक्ष के संजीव, प्रदीप व सुनील में कहासुनी व मारपीट हुई थी। परिजनों का आरोप है कि तीनों ने रात में किसी समय झम्मनलाल की हत्या कर दी।

वर्जन
परिजनों की तहरीर पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सुरेंद्र सिंह पचौरी, थानाध्यक्ष

Posted By: Inextlive