अपराध की दुनिया में बढ़ रहे 'नए' कदम
-चोरी-लूट की वारदातों में अधिकांश पकड़े जा रहे हैं युवा
-पुरानों पर सख्ती, पहली बार वारदात करने वालों को पकड़ना मुश्किलBAREILLY: बदमाशों पर सख्ती के बावजूद ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं। लूट-चोरी की वारदातों में कोई कमी नहीं आ रही है। इसकी वजह पुलिस युवाओं का क्राइम में शामिल होना मान रही है। पिछले दिनों जितने भी अपराधी पकड़े गए उनमें 70 परसेंट युवा ही थे। इनकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच है। यही नहीं स्कूल और कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स भी वारदातों में शामिल हो रहे हैं। पुलिस गिरफ्त में कई ऐसे अपराधी भी आए हैं जिन्होंने पहली बार ही अपराध की दुनिया में कदम रखा और पहली बार में ही धर लिए गए। अपराध की दुनिया में नए कदमों के आने की वजह से पुलिस को इन क्रिमिनल्स को पकड़ने में भी दिक्कत होती है। पुलिस के पास इनका कोई रिकार्ड नहीं होता है। वारदातों के पीछे की वजह युवाओं में नशे की लत, महंगे शौक, लग्जरी लाइफ स्टाइल, गर्लफ्रेंड व अन्य हैं। पिछले दो महीने का रिकार्ड देखें तो ऐसे करीब 10 मामले हैं, जिनमें अपराधी युवा ही हैं।
इन वारदातों में पकड़े गए युवा23 अगस्त-सिविल लाइंस महिला एडवोकेट सीमा शर्मा की हत्या दो भाइयों ने 70 लाख रुपए लौटाने के चलते की थी। दोनों भाइयों की उम्र 30 वर्ष से कम ही थी।
17 अगस्त-कैंट के बुखारा में दुकानदार टेकचंद से 50 हजार की रंगदारी का मामला सामने आया था, जिसमें मौके से राहुल को पकड़ा गया था, राहुल की उम्र भी करीब 25 वर्ष होगी। 04 अगस्त-मिनी बाईपास पर कोरियर कंपनी में लूट करने वालों में 6 बदमाश शामिल थे, जिसमें 4 युवा ही थे 8 अगस्त-कोतवाली पुलिस ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया था, जिसमें सैय्यद, मुशर्रफ, समीर, रजा और जागीर को गिरफ्तार किया था। इन सभी की उम्र 20 से 30 वर्ष थी 27 जुलाई- व्यापारी के बेटे से डराकर 40 लाख से अधिक रुपए वसूलने के मामले में भी युवा अपराधी ही पकड़े गए थे। इसमें शिवम पटेल और नौशाद को पकड़ा था 26 जुलाई-किला पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था। तीनों चोर आरिफ, फाजिल और बाबर पहली बार पकड़े गए थे। तीनों मास्टर की से चोरी करते थे 12 जुलाई-फरीदपुर पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया था। युवा तस्कर सलीम जरी के कारोबार के साथ-साथ धंधा करता था7 जुलाई- सुभाषनगर के कुंवर रिसॉर्ट में एयरफोर्सकर्मी का सामान चोरी करने वाले भी युवा थे। पुलिस ने रजत, अमित और पवन को पकड़ा था
7 जुलाई-सीबीगंज में चोरी के आरोप में पुलिस ने जीजा-साले को गिरफ्तार किया था, दोनों की उम्र 20 से 30 वर्ष के करीब ही थी 7 जुलाई-भोजीपुरा के पीपलसाना चौधरी में 30 हजार रुपए के लेनदेन में संतोष की हत्या उसके दो युवा दोस्तों कमल और निखिल ने की थी चोरी-लूट की वारदातों में ज्यादातर युवा ही पकड़े जा रहे हैं। इनमें कई पहली बार जरायम की दुनिया में कदम रखे हैं, जिसकी वजह से इन्हें पकड़ा आसान नहीं होता है। पुराने क्रिमिनल्स पर सख्ती की जा रही है। अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी