जून के बाद 2005 के पहले सीरिज के नोट पर रोक
- नोट्स एक्सचेंज करने की डेट बढ़ाकर की गई 30 जून
- पहले नोट्स बदलने की लास्ट डेट थी 31 दिसम्बर 2014 BAREILLY: साल ख्00भ् से पहले जारी नोट अब जून ख्0क्भ् तक बदले जा सकेंगे। अभी तक नोट बदले जाने की लास्ट डेट फ्क् दिसम्बर ख्0क्ब् थी। लेकिन आरबीआई ने इस डेट को बढ़ाकर फ्0 जून कर दिया है। यह प्रयास जाली नोटों को प्रचलन से हटाने की एक कवायद है। निर्धारित डेट तक बैंक आकर लोग भ्00 और क्000 तक के नोट एक्सचेंज कर सकते है। समय बीत जाने के बाद इन नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया जाएगा। सिक्योरिटी परपज से अच्छाआईडीबीआई बैंक के मैनेजर विनय कुमार सिंह ने बताया कि, डेट बढ़ाए जाने के संबंध में आरबीआई की गाइड लाइन मिली है। यदि, लोग समय के अंदर नोट एक्सचेंज नहीं करते है तो, वे किसी काम के नहीं रह जाएंगे। यह सब सिक्योरिटी परपज व जाली नोटों को प्रचलन से हटाने के लिए किया जा रहा है। ख्00भ् के बाद जारी हुए नोटों के पिछले हिस्से में प्रकाशन वर्ष काफी महीन अक्षरों में अंकित है, जिसकी नकल आसानी से नहीं की जा सकती है। इन नोटों में सुरक्षा की व्यवस्था पहले वाले नोटों से काफी बेहतर है।