यहां चेक करें CBSE का रिजल्ट
रिजल्ट्स ऑन नेटबोर्ड ने एनआईसी के सहयोग से वेबसाइट पर रिजल्ट शो करने की व्यवस्था की है। यहां से न केवल स्टूडेंट्स बल्कि स्कूल भी बल्क मेंं रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इन वेबसाइट से डायरेक्ट ईमेल पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। इसके लिए ईमेल को वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा। इन साइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट-www.results.nic.inwww.cbseresults.nic.inwww.cbse.nic.inरिजल्ट्स ऑन आईवीआरएसइंटरेक्टिव वॉइस रेस्पॉन्स सिस्टम के तहत बोर्ड ने एनआईसी और प्राइवेट कंपनियों के सहयोग से नम्बर जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके रिजल्ट जान सकते हैं-एनआईसी 011- 24357276एमटीएनएल 011- 28127030आईडिया 55530बीएसएनएल 1255536इंडिकॉम व डोकोमो 54321223एयर टेल 54321202रिजल्ट्स थ्रू एसएमएस
एसएमएस के थ्रू भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल के इनबॉक्स में जाकर सीबीएसई10 स्पेस देकर रोल नम्बर टाइप करना होगा। उसे इन नम्बर्स पर सेंड करना होगा-एमटीएनएल 52001बीएसएनएल 57766एयरसेल 5800002आईडिया 55456068इंडिकॉम व डोकोमो 54321, 51234, 5333300एयरटेल 54321202, 55077एनआईसी 9212357123आई नेक्स्ट हेल्पलाइन
आई नेक्स्ट, बरेली ने भी रिजल्ट के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। रिजल्ट प्राप्त करने में कोई प्रॉब्लम हो तो आप 09219460555 मोबाइल नंबर पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। साथ ही परफेक्ट टेन और सीजीपीए में टॉप पोजिशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स अपनी फोटो और मार्कशीट के साथ आई नेक्स्ट ऑफिस व ई-मेल bareilly@inext.co.in पर भेज सकते हैं।