Bareilly: जीसस के आने की खुशी में गूंजते गीत लकी 7 में भाग्य आजमाते यूथ लकी ड्रॉ काउंटर पर लगी भीड़ मिस मेला के खुद को निहारती गल्र्स चटपटी चाट एंज्वॉय करती फैमिलीज झूले पर मस्ती करते बच्चे... यह नजारा क्रिसमस फे ट का है. आपका भी मन कर गया ना फे ट में जाने का. दरअसल यह फेट ईंग्लिश मैथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस के मौके पर ऑर्गनाइज की गई. इस फेट में मिस मेला एलेक्सला लाल मि. मेला संजीव मसीह मेला कपल साहिल और दीपशिखा बलदेव मेला बेबी एंजल और बेस्ट कैरल क्वायर कॉम्पिटीशन का अवॉर्ड इंटर डिपेंडेट बैप्टिस्ट चर्च के क्वायर को दिया गया. फेट का इनॉग्रेशन डीआईजी एलवी एंटनी देवकुमार ने किया.


लकी 7 ने किया अट्रैक्ट मेले में भाग्य आजमाने के लिए तमाम स्टॉल्स लगाए गए। यूं तो सभी में लोग दिख रहे थे। पर लकी 7 के स्टॉल पर सबसे ज्यादा यूथ्स नजर आ रहे थे। इसके अलावा हाउजी के स्टॉल पर भी लोग काफी देर तक जमे रहे। ट्राई यॉर लक, व्हॉट्स यॉर डेस्टिनी जैसे स्टॉल्स पर भी यूथ्स नजर आए। दरअसल, लकी 7 एक ऐसा गेम था, जिसमें तीन कॉलम थे। अवब 7, बिलो 7 और लकी 7. इसमें किसी कॉलम पर पैसे लगाने थे, डायस पर आने वाले नंबर के मुताबिक विनर्स घोषित कि ए जा रहे थे। Food stalls पर girls की भीड़
फे ट में लगे फूड स्टॉल्स पर सबसे ज्यादा भीड़ गल्र्स की ही दिखी। यहां चटपटी चाट, चाउमीन, गोल गप्पे के स्टॉल्स पर सबसे ज्यादा भीड़ दिखी। वहीं इनका ध्यान खाने के साथ स्टेज पर भी दिखा। यहां तमाम कॉम्पिटीशंस जो चल रहे थे। आज भी चलेगा मेलाक्रिसमस के मौके पर थर्सडे और फ्राइडे क ो सेंट अल्फोंसस चर्च में भी फेट ऑर्गनाइज की जा रही है। इस फेट में तमाम इंट्रेस्टिंग स्टॉल्स के साथ स्टेज प्रोग्राम्स भी होने हैं। इसमें स्कूली बच्चों के प्रोग्राम्स के अलावा स्टेज कॉम्पिटीशंस भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive