रॉन्ग साइड ड्राइविंग जिंदगी के लिए खतरनाक
बरेली (ब्यूरो)। रोड एक्सीडेंट को लेकर शासन और प्रशासन लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है। इसके बाद भी कुछ लोग जल्दबाजी के चक्कर में शार्टकट का सहारा लेकर रॉन्ग साइड में वाहन दौड़ाते हैं। उनकी ये हरकत कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाती है। इस वजह से प्रतिवर्ष दर्जनों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इसके बाद भी लोग इन घटनाओं से सीख लेने की बजाए जानबूझ कर रॉन्ग साइड में वाहन ड्राइव कर अपने साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं।
रॉन्ग साइड की वजह से ज्यादा हादसे
ट्रैफिक विभाग के आंकड़ों के अनुसार हाईवे पर सबसे अधिक एक्सीडेंट रॉन्ग साइड ड्राइविंग की वजह से होते हैं। हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग की वजह से हाने वाले ज्यादातर हादसों एक ही समानता देखने को मिलती है कि ड्राइवर कुछ किलोमीटर आगे जाकर यूटर्न से व्हीकल मोडक़र अपने गंतव्य की जाने की बजाए रॉन्ग साइड का यूज करते हैं। उनकी यही भूल उनके लिए जानलेवा साबित होती है।
बहेड़ी में हुआ था बड़ा हादसा
रॉन्ग साइड ड्राइविंग की वजह से हादसे का सबसे बड़ा कारण यूटर्न होता है। क्योंकि रॉन्ग साइड में ड्राइव करने के बाद जब चालक यूटर्न लेकर अपनी साइड में जाने का प्रयास करता है तो कई बार हादसे का शिकार हो जाता है। बीते माह बहेड़ी में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर सिख समाज के करीब 50 लोग गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे। यूटर्न लेते समय पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी थी। जिसमें पिता-पुत्री समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
बीते नौ माह में एक हजार लोगों का चालान रॉन्ग साइड में वाहन ड्राइव करने पर किए गए हैं। बताया कि ऑफलाइन और ऑनलाइन चालान में सबसे ज्यादा रॉन्ग साइड के चालान किए गए हैं। ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक सिटी की तुलना में हाईवे पर रॉन्ग साइड में ज्यादा चालान किए गए हैं। वहीं सिटी के अंदर हादसों की संख्या भी कम ही होती है। सिटी के साथ ही हाईवे पर भी व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए काम किया जा रहा है।
फैक्ट एंड फिगर
25 प्रतिशत हादसे का कारण होता है रॉन्ग साइड ड्राइविंग
1000 के करीब चालान बीते नौ माह में रॉन्ग साइड ड्राइव में किए गए
08 लाख रुपए से अधिक रॉन्ड साइड ड्राइविंग करने वालों से वसूले
04 लोगों की बीते माह बहेड़ी में हुई थी मौत
09 माह में करीब 20 लोगों की रॉन्ग साइड में ड्राइविंग के कारण हुई मौत
रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करने को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जाता है। कार्रवाई भी की जाती है। इसके बाद भी लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आते और जल्द बाजी में रॉन्ग साइड में ड्राइविंग कर अपनी जान जोखिम में डालते हैं। त्योहारों के बाद अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक