BAREILLY:

चयन बोर्ड की प्रवक्ता पद परीक्षा के प्रश्नपत्र में फिर गलतियां सामने आयी है। संस्कृत के प्रश्न पत्र में पांच प्रश्न गलत पूछे गए हैं। इससे पहले भी टीजीटी परीक्षा के हिंदी प्रश्नपत्र में गड़बडि़यां निकली थी। लेकिन उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने इन गलतियों से कोई सबक नही लिया है।

चार क्वेश्चन गलत, एक रिपीट

संडे को संपन्न हुई इस परीक्षा के 'ए' सीरिज की बुकलेट में क्वेश्चन नंबर क्फ् गलत पूछा गया। इस प्रश्न में दिए गए चारों विकल्पों में से एक भी सही नही था। साथ ही इसी प्रश्न को अलग विकल्पों के साथ क्वेश्चन नंबर ख्ख् में दोबारा पूछा गया।

इसके अलावा प्रश्न संख्या ब्ख् के प्रश्न में दिये गए सभी विकल्प गलत पूछे गए। प्रश्नपत्र की चौथी गलती प्रश्न संख्या भ्म् के प्रश्न में है। इसमें हिंदी वाक्य का संस्कृत अनुवाद पूछा गया है, लेकिन दिए गए विकल्पों में से एक भी अनुवाद ठीक नही है। इसके साथ ही प्रश्न संख्या 9भ् में शब्दों के पुल्लिंग पूछे गए, जबकि दिए विकल्पों में सभी स्त्रीलिंग थे। इस तरह इस प्रश्न पत्र में पांच बड़ी गलतियों पायी गई। इसके साथ ही प्रश्नपत्र में वर्तनी की कई गलतियां भी पाई गई है।

7ख्08 ने दी परीक्षा

चयन बोर्ड की चौथी प्रवक्ता परीक्षा में रजिस्टर्ड 9ख्क्फ् कैंडिडेट्स में से 7ख्08 ही उपस्थित रहे। इस परीक्षा के लिए टोटल ख्0 सेंटर्स बनाएं गए,़ पहली पाली में बने क्क् सेंटर्स में परीक्षार्थी की उपस्थिति 77.ख्7 प्रतिशत रही। जबकि दूसरी पारी में बने 9 सेंटर्स पर 79.ब्क् फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई। पहली पारी के सेंटर्स पर भ्0भ्म् रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से फ्907 परीक्षा देने पहुंचे। दूसरी पाली के सेंटर्स में रजिस्टर्ड ब्क्भ्7 कैंडिडेट्स में से फ्फ्0क् ही परीक्षा देने पहुंचे। चयन बोर्ड की पांचवी प्रवक्ता परीक्षा अगले संडे को आयोजित होगी। प्रश्नपत्र में पाई गई गलतियों का परीक्षा के माहौल पर असर नहीं पड़ा, परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण हुई।

Posted By: Inextlive