रेप विक्टिम ने चार्जशीट लगाने का मांगा था जवाब

कोर्ट में नहीं पहुंची चार्जशीट, एसएसपी से की शिकायत

>

BAREILLY: एक रेप विक्टिम ने पुलिस के बार-बार झूठ बोलने पर आरटीआई का सहारा लिया, लेकिन उसे यहां से भी निराशा हाथ लगी। पीडि़ता का कहना है कि आरटीआई में बताया गया कि चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी गई है लेकिन जब उसने कोर्ट में पता किया तो चार्जशीट ना पहुंचने की बात सामने आई। अब सवाल खड़ा होता है कि चार्जशीट कहां गई। महिला ने वेडनसडे मामले की शिकायत एसएसपी जे रवींदर गौड से की। एसएसपी ने महिला को भरोसा दिया है कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी।

एक साल पहले हुआ था रेप

महिला बारादरी की रहने वाली है। महिला का आरोप है कि उसके रिश्तेदार ने उसका रेप किया। इसकी एफआईआर बारादरी थाना में दर्ज की गई। काफी दिनों बाद मामले में आईओ ने चार्जशीट लगा दी लेकिन चार्जशीट कोर्ट में पेश नहीं की गई। वह कई बार आईओ, सीओ व एसपी सिटी के पास गई। हर जगह से चार्जशीट कोर्ट में पेश करने के बारे में बताया गया। महिला का आरोप है कि जब उसने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट से पता कराया तो पता चला कि चार्जशीट नहीं पहुंची है। उसने जब इस बारे में फिर से पुलिस अधिकारियों से पूछा तो उसे ठीक से जवाब नहीं मिला। इस पर उसने आरटीआई के माध्यम से एसएसपी ऑफिस से जबाव पूछा तो जबाव चार्जशीट कोर्ट में पेश करने का मिला। एक बार फिर से वह कोर्ट में गई तो चार्जशीट ना पहुंचने के बारे में पता चला।

Posted By: Inextlive