BAREILLY: जागरण प्रकाशन लिमिटेड और सिगरिड एजुकेशन सर्विसेज की पहल से आयोजित होने वाला इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट (आईआईटी) में स्टूडेंट्स को ध्यान से आंसर चूज करने होंगे। बाकी प्रोफेशनल एग्जाम्स की तरह इसमें भी निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था है। यदि किसी स्टूडेंट ने गलत आंसर अटेंप्ट किया तो उसके मा‌र्क्स भी काट लिए जाएंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स को निर्देश दिए गए हैं कि सोच-समझकर ही आंसर दें। टेस्ट फ्0 अप्रैल को कंडक्ट किया जाएगा। यह टेस्ट बरेली समेत देश के 8 राज्यों के म्ख् शहरों में एक साथ कंडक्ट किया जाएगा।

कटेंगे फ् मा‌र्क्स

इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का फॉर्मेट बिल्कुल वैसा ही रहेगा जैसे अन्य प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जाम्स का रहता है। स्टूडेंट्स को आंसर के लिए ओएमआरशीट दिया जाएगा। जिसपर उन्हें मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस के आंसर को चूज करना होगा। टेस्ट में दो सेक्शन होंगे। मल्टीपल इंटेलिजेंस सेक्शन में ब्0 क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। इस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स की इंटेलिजेंसी और दिलचस्पी आंकी जाएगी। दूसरा सेक्शन एप्टीट्यूड टेस्ट का होगा। जिसमें क्00 क्वेश्चंस दिए जाएंगे। इस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स की दक्षता और कमजोरी आंकी जाएगी। छठी से ग्यारहवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स से जीके, लॉजिकल रीजनिंग, मेंटल एबिलिटी, मैथ्स और साइंस के सवाल पूछे जाएंगे। वहीं क्ख्वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स या बायोलॉजी और लॉजिकल रीजनिंग के सवालों के जवाब देने होंगे। एक सही क्वेश्चन पर स्टूडेंट्स को फ् मा‌र्क्स दिए जाएंगे। वहीं एक गलत अटेंप्ट पर फ् मा‌र्क्स काट दिए जाएंगे।

विनर को मिलेगा प्राइज

बेहतर परफॉर्मेस करने वाले स्टूडेंट्स को प्राइज भी दिए जाएंगे। हर क्लास के ऑल इंडिया रैंक वन स्टूडेंट्स को प्राइज के रूप में टैबलेट दिया जाएगा। वहीं सभी पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive