क्वेश्चन पेपर के पैकेट पर लिख दी गलत ईयर
- बीए सेकेंड ईयर संगीत की बजाय पैकेट पर लिख दिया थर्ड ईयर
- आज शाम की पाली में ही होना है एग्जाम BAREILLY: मेन एग्जाम के दौरान आरयू कोई गलती न करे यह हो ही नहीं सकता। एग्जाम के दौरान क्वेश्चन पेपर में गलतियां और सिलेबस से बाहर क्वेश्चंस पूछे जाने की परंपरा तो आम हो गई है। क्वेश्चन पेपर भी गलत सब्जेक्ट के साथ मेंशन कर भेज दिए जा रहे हैं, जिससे कॉलेज मैनेजमेंट के बीच कंफ्यूजन पैदा हो जा रहा है। ऐसा ही कंफ्यूजन वेडनसडे को कंडक्ट होने वाले एक एग्जाम को लेकर हो गया । आरयू ने जिस ईयर का क्वेश्चन पेपर कॉलेजेज में भेजा है, उसके पैकेट पर दूसरा ईयर मेंशन है। अब आनन-फानन में आरयू ने इसको सुधार को लेकर सभी कॉलेजेज को नोटिस जारी ि1कया है। संगीत के एग्जाम को लेकर हुइर् गड़बड़ीवेडनसडे को शाम की पाली में कई सब्जेक्ट्स के साथ बीए सेकेंड ईयर संगीत फर्स्ट ईयर का भी एग्जाम है। आरयू ने संगीत का जो क्वेश्चन पेपर का पैकेट भेजा है, उस पर बीए सेकेंड ईयर की बजाय बीए थर्ड ईयर मेंशन है। आरयू को इसकी खबर तब लगी जब कॉलेजेज ने ही इस गलती को पकड़ा। उनके द्वारा इंफॉर्म किए जाने के बाद आरयू ने इस गलती को स्वीकार किया। रजिस्ट्रार एके सिंह ने सभी कॉलेजेज को नोटिस जारी कर कहा है कि क्वेश्चन पेपर के पैकेट पर दिए गए इंफॉर्मेशन की बजाय उसे बीए सेकेंड ईयर का ही माना जाए। साथ ही यह भी निर्देश जारी किया है कि इस क्वेश्चन पेपर के पैकेट को वेडनसडे को शाम की पाली फ् से म् बजे वाली में ही खोला जाए।