- गांधी उद्यान में जागरण के व‌र्ल्ड कप कनेक्शन में उमड़ा शहर

- सभी एज ग्रुप के लोगों ने फिटनेस और फन का लिया लुत्फ

BAREILLY:

संडे को जागरण की ओर से आयोजित व‌र्ल्ड कप कनेक्शन में शहरवासियों ने जमकर धूम मचाई। सुबह मौजूद ठंड के बावजूद फन और फिटनेस से लबरेज लोगों से सर्दी ने किनारा कर लिया। संडे का नए अंदाज में आगाज शहरवासियों को खूब लुभा रहा है। हो भी क्यों न, जब ऑर्गनाइज एक्टिविटी में लोगों को फन फिटनेस और फुलटू मस्ती के कनेक्शन का बेहतरीन मौका जो मिल रहा है। साथ ही लोगों को एक ऐसा प्लेटफार्म मिला है, जहां वह हुनर को न केवल प्रेजेंट कर रहे हैं बल्कि, उसे तराश भी रहे हैं। फन फिटनेस के हेल्दी टिप्स तो उन्हें मिल रहे हैं। वहीं, व‌र्ल्ड कप कनेक्शन ने संडे की अलसाई नींद से जगाकर तरोताजा करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। व‌र्ल्ड कप कनेक्शन में शिरकत करने वालों ने आयोजित एक्टिविटी को फुलटू एंज्वॉय किया। मस्ती की पाठशाला के साथ सेहत की क्लास भी अटेंड की।

जोश से रहा हर कोई भरा

आयोजित एक्टिविटी में मस्ती के माहौल का असर सभी उम्र के लोगों पर सुरूर बनकर चढ़ रहा है। आयोजित

व‌र्ल्ड कप कनेक्शन में शिरकत करने आए लोग यह साबित कर रहे हैं कि स्वस्थ तन और मन के साथ जोश और जुनून का साकारात्मक मिलन ही जीवन और हंसते हुए जीना ही जिंदादिली है। व‌र्ल्ड कप कनेक्शन में सुबह के सर्द झोकों और सर्दी का सितम शहरवासियों के जोश और जज्बे के आगे आखिरकार दम तोड़ गया। साथ ही खिली धूप ने माहौल को और भी गर्म बना दिया। इन्हीं सब के बीच जागरण परिवार की ओर से आयोजित हिडन टैलेंट हंट प्लेटफॉर्म का भी सबने जमकर लुत्फ लिया। हेल्दी टिप्स के साथ मौज मस्ती के अन्य इंतजामात ने बच्चों, नौजवानों और बुजुर्गो के संडे को फन डे बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी।

एक्सप‌र्ट्स ने सुझाए गुर

व‌र्ल्ड कप कनेक्शन में शहरवासियों ने अपने पसंद के अनुसार गेम्स और एक्सरसाइज का लुत्फ लिया। तो दूसरी ओर रोलर स्केटिंग पर बच्चों ने भी बेहतरीन करतब दिखाए। साथ ही मौजूद एक्सप‌र्ट्स ने एक्सरसाइज, योगा, एथलेटिक्स, स्केटिंग और ताइक्वांडों की किक्स के भी बेसिक्स से लोगों को रूबरू कराया। इस मौके पर एक्सप‌र्ट्स अपनी टीम समेत मौजूद रहे।

फोटो फोबिया का क्रेज

अक्सर कार्टून कैरेक्टर से बच्चों को दूर करने वाले पेरेंट्स खुद कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम, हल्क, बैटमैन के कटआउट्स पर एक से बढ़कर एक पोज देते हुए फोटो खिंचवाई। ऐसे में लोगों को अपने बचपन के सुनहरे दिन भी याद आ गए। उन्होंने सुनहरी यादों को तरोताजा करने के इन पलों में कैरम में क्वीन के लिए संघर्ष करते हुए, तो कोई शतरंज की चालों में राजा को बचाने की जद्दोजहद करता दिखा।

फुटबाल पर लगाते रहे किक्स

आयोजित एक्टिविटी में ज्यादातर लोग फैमिली संग मौजूद रहे। इसमें नाना, नानी, दादा, दादी और मम्मी पापा समेत बच्चे बड़े भाई और बहन संग मस्ती की पाठशाला में शामिल होने के लिए आए थे। इस मौके पर कैरम पर हाथ आजमाते हुए सुधीर ने कहा कि काफी दिनों बाद जमकर मस्ती का मौका मिला। साथ ही उनके प्रतिद्वंद्वी का कहना था कि कैरम उनका फेवरेट है, और ग्रुप समेत गेम्स का मजा लेने का मौका घर पर नहीं मिल पाता है। यहां बंदिशें नहीं हैं। दूसरी ओर कोई शतरंज की चालबाजियों में गुम था तो कोई फुटबाल, बालीवॉल समेत योगा के गुर सीखने में व्यस्त दिखा।

मौजा ही मौजा

आखिरकार बंद कमरों और सकुचाहट की चहारदीवारी को तोड़कर लोगों का छिपा हुनर शहर के सामने प्रदर्शित होने लगा है। जागरण की ओर से मिले प्लेटफार्म पर डांस, सिंगिंग, मिमिक्री और शेरो-शायरी समेत पोएट्री की प्रस्तुतियों ने व‌र्ल्ड कप कनेक्शन को नए अंदाज में ढाल दिया। राजन म्यूजिकल के बैंड पर लोगों ने सिंगिंग, मिमिक्री व अन्य हुनर को प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरीं। तो वहीं, दिव्यांशी, दिव्यांश समेत हर उम्र के लोगों ने अपने टैलेंट को बेहतर अंदाज में प्रस्तुत किया। दूसरी ओर सरन हास्पिटल की ओर से ऑर्गनाइज डेंटल चेकअप कैंप में भी काफी तादाद में लोगों ने अपने दांतों का चेकअप कराया।

आई नेक्स्ट में इवेंट के बारे में पढ़ती थी तो आज आने का प्लान किया, बेटे को साथ लेकर आयी हूं। बहुत इंर्जेटिक इवेंट है।

- निशा मित्तल, कैंट

पहली बार आया हूं, गेम्स खेलते छोटे बच्चों से लेकर स्टेज पर परफार्म करते टैलेंट तक सभी एंटरटेंमेंट का फुल पैकेज हैं।

- विविध, बड़ा बाजार

बरेली कनेक्शन में आकर संडे को डिफरेंट तरीके से एंज्वाय कर रहा हूं। वाकई संडे फनडे बन गया।

- क्षितिज, आलमगिरिगंज

मैं हर संडे को यहां आती हूं, आज अपनी मम्मा को साथ लायी हूं। स्टेज पर एक पोयम सुनाकर बहुत अच्छा लगा।

- रचना, बिहारीपुर

फोटोग्राफी मेरा पैशन है, आज यहां मस्ती करते और परफॉर्म करते लोगों की डिफरेंट मूड की फोटो क्लिक की। ऐसे इवेंट्स होते रहने चाहिए।

- हर्ष निगम, सिविल लाइंस

फ्रेंड के साथ आया हूं, हमने क्रिकेट खेला, व‌र्ल्डकप कनेक्शन थीम मजेदार है। खूब एंज्वाय किया।

- ऋषभ, सिविल लाइंस

लोगों में टैलेंट भरा हुआ है, ऐसे इवेंट्स इसे एक्सपोज करने का अवसर देते हैं। ऐसे इवेंट्स सोसायटी में पॉजीटिव चेंज लाते हैं।

- राजनारायण गुप्ता, बड़ा बाजार

Posted By: Inextlive