शहर के चौकी चौराहा पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा लगाने की कवायद एक बार फिर शुरु हो गई. मंगलवार देर रात नगर निगम की टीम ने चौराहे पर बनी रोटरी के दीवारों की मरम्मत व अन्य सुंदरीकरण के काम फिर से शुरु कर दिए.


बरेली (ब्यूरो)। शहर के चौकी चौराहा पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा लगाने की कवायद एक बार फिर शुरु हो गई। मंगलवार देर रात नगर निगम की टीम ने चौराहे पर बनी रोटरी के दीवारों की मरम्मत व अन्य सुंदरीकरण के काम फिर से शुरु कर दिए। अधिकारियों ने संभावना जताई कि बुधवार या गुरुवार को प्रतिमा लगाई जा सकती है। उससे पहले सभी आवश्यक कार्य पूर्ण किए जा रहे।

सुंदरीकरण के कार्य किए जा रहे
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चौराहों के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के तहत चौकी चौराहे पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा को फरवरी में हटा दिया गया था। इसके बाद कई बार मांग के बाद भी प्रतिमा नहीं लगाए जाने के बाद पांच नंवबर से प्रदेश प्रवक्ता डा। केबी त्रिपाठी गुरुजी की अगुवाई में कांग्रेसी आमरण अनशन पर बैठ गए। 12 नवंबर को नगर आयुक्त एवं सीईओ स्मार्ट सिटी संजीव कुमार मौर्य सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ अनशन स्थल पहुंचे। कांग्रेसियों से वार्ता कर 30 नवंबर तक प्रतिमा लगवाने का लिखित आश्वासन दिया। दिए गए समय से पहले प्रतिमा लगवाने को लेकर मंगलवार रात 11.15 बजे चौराहे पर बचे हुए कार्यों को पूरा करने का काम शुरु कर दिया गया। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार प्रतिमा बुधवार या गुरुवार को लगवाया जाएगा। उससे पहले रोटरी की दीवार, प्लांटेशन व अन्य सुंदरीकरण के कार्य किए जा रहे। स्मार्ट सिटी के एसीईओ सुनील कुमार यादव के अनुसार चौराहे पर सुंदरीकरण व अन्य बचे हुए कार्य जल्द पूरा कर प्रतिमा लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive