कॉनवोकेशन की अधूरी तैयारियों को रंग दे रहा है आरयू
BAREILLY: एग्जाम हो या फिर कॉनवोकेशन अंत समय तक तैयारियों को अमली जामा पहनाना आरयू की नियती बन गई है। क्ख्वां कॉनवोकेशन मंडे को है। अभी तक कैंपस में रंगरोगन का काम चल रहा है। यही नहीं कॉनवोकेशन में दी जाने वाली डिग्रियां और उपाधियों तक की लिस्ट फाइनल नहीं हो पाई है। वहीं आरयू की लेटलतीफी स्टूडेंट्स पर भारी पड़ रही है। अंत समय तक स्टूडेंट्स अपना नामांकन सही करने के लिए विभागों का चक्कर काट रहे हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि मंडे से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। जिस तरह से आरयू की तैयारियां बिखरी हैं उससे यह तो तय माना जा रहा है कि काफी स्टूडेंट्स इस बार डिग्री लेने से चूक जाएंगे।
कमियों को रंग दे रहा है आरयूकॉनवोकेशन में महज एक दिन बाकी है। आरयू अपनी कमियों को रंग देने में लगा हुआ है। कैंपस का रंगरोगन का काम अभी तक खत्म नहीं हुआ है। यूनिवर्सिटी से मेन गेट से लेकर मल्टिपरपज हॉल और उसके बाहर हॉस्टल तक रंगाई व पुताई का काम तेजी से चल रहा है। मल्टिपरपज हॉल में कॉनवोकेशन आयोजित होगा। यहां की दीवारों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। खिड़कियां और दरवाजे भी खस्ता हालत में हैं। अभी तक इन्हें दुरुस्त करने का काम चल रहा है। मल्टिपरपज के अंदर का हाल इतना खस्ता है कि उसे पैबंद लगाकर ढका जा रहा है। राज्यपाल कॉनवोकेशन से पहले एडवांस रिसर्च लैब का इनॉग्रेशन करेंगे। इसका शिलापट तक नहीं लगा है।
डिग्रियां तक नहीं हुई फाइनलकॉनवोकेशन में कितने स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी और कितनों को पीएचडी की उपाधी प्रदान की जाएगी, यह अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है। अभी तक जो लिस्ट तैयार है उसके अनुसार ख्ख्फ् स्टूडेंट्स को पीएचडी की उपाधी प्रदान की जाएगी। यहां अव्यवस्था आलम यह है कि आरयू स्टूडेंट्स का वाइवा कराने में लगा हुआ है ताकि कॉनवोकेशन के दिन तक उन्हें पीएचडी उपाधि प्रदान की जा सके। आरयू के लिए इससे ज्यादा हास्यासपद स्थिति नहीं हो सकती। वहीं करीब ख्ख्8 स्टूडेंट्स को पीजी की डिग्री दी जाएगी। लेकिन एक तरह से यह भी फाइनल लिस्ट नहीं है। कई कोर्सेज के रिजल्ट लेट आए हैं। काफी स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनको नामांकन क्रमांक नहीं दिया गया है और कई ऐसे भी हैं जिनका नामांकन गलत है। असाछ के जिला प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि एमआरडीएम विभाग की ही एक छात्रा विभागों के चक्कर लगा कर थक चुकी है लेकिन उसका नामांकन सही नहीं हो पाया है। ऐसे में ना तो वह कॉनवोकेशन में अपीयर होगी और ना ही उसे डिग्री ि1मल पाएगी।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण तैयारियों का जायजा लेने और सिक्योरिटी की व्यवस्था करने के लिए फ्राइडे को डीआईजी आरकेएस राठौर, डीएम संजय कुमार, सीएमओ डॉ। विजय यादव, एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा समेत कई आला अधिकारियों ने आरयू के कॉनवोकेशन स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ वीसी और रजिस्ट्रार भी थे। उन्होंने मल्टिपरपज हॉल, गेस्ट हॉउस और स्टेडियम में बने हैलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल कहां कहां जाएंगे उन सभी रास्तों का गहन निरीक्षण किया। डीएम ने तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। आज मिलेगी उपाधि और गाउन कॉनवोकेशन के लिए मेधावी स्टूडेंट्स को गाउन संडे को प्रदान किए जाएंगे। वे कैश काउंटर से स्लिप कटवाकर गाउन ले सकते हैं, जबकि पीएचडी स्टूडेंट्स को उपाधि भी संडे को दे दी जाएगी। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स अपना निमंत्रण पत्र लेना चाहते हैं और जो गोल्ड मेडलिस्ट अपने पैरेंट्स को बुलाना चाहते हैं वे भी संडे को निमंत्रण पत्र ले सकते हैं।