-एफआईआर के लिए पुलिस के चक्कर लगाने पर महिला ने अप्लीकेशन में लिखा दर्द

-ठगों ने एटीएम कोड पूछकर एकाउंट से निकाल लिए थे 23 हजार रुपए

एफआईआर के लिए पुलिस के चक्कर लगाने पर महिला ने अप्लीकेशन में लिखा दर्द

-ठगों ने एटीएम कोड पूछकर एकाउंट से निकाल लिए थे ख्फ् हजार रुपए

BAREILLY:BAREILLY: ठगों ने एटीएम कोड पूछकर महिला के अकाउंट से हजारों रुपए निकाल लिए। महिला ने पुलिस से शिकायत की। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस कभी चौकी जाने के लिए बोलती तो कभी अप्लीकेशन लाने के लिए। तीन दिन तक परेशान रहने के बाद महिला ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। महिला पुलिस की कारगुजारी से इस कदर परेशान हो गई कि उसने अप्लीकेशन में लिखा कि, यदि पुलिस उसके रुपए वापस दिला देगी तो वह इनाम के तौर पर पुलिस को चाय नाश्ता कराएगी।

ख्म् मार्च को आया था फोन

रीना रस्तोगी, बिहारीपुर कसगरान में रहती हैं। उन्हें ख्म् मार्च को फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें बैंक आफिसर बताया और कहा कि उनका एटीएम कार्ड बंद हो गया है। कार्ड को चालू करने के बहाने उसने एटीएम नंबर और कोड पूछ लिया। उसके बाद उनके एकाउंट से ख्फ् हजार रुपए निकाल लिए गए। वह एफआईआर दर्ज कराने के लिए बिहारीपुर चौकी गई तो उन्हें कोतवाली जाने के लिए बोला गया। वह कोतवाली पहुंची तो कहा गया कि अप्लीकेशन दे दो। अप्लीकेशन लिखकर दी तो कहा कि तीन दिन बाद आना।

हो गई परेशान

रीना रस्तोगी ने अपनी अप्लीकेशन में एक लाइन लिखी है जो साफ इशारा कर रही है कि वह पुलिस की वर्किंग से कितना परेशान थीं। उन्होंने लिखा है कि मैं काफी परेशान हूं। हमारे रुपए वापस मिलने पर चाय नाश्ता के तौर पर आपको इनाम दे सकती हैं।

Posted By: Inextlive