यहां मजबूरी में यूज करते हैं वॉशरूम
-कोतवाली में सेपरेट टॉयलेट ना होने से महिला पुलिसकर्मियों को होती है प्रॉब्लम
-कोतवाली में हर दिन विभिन्न कार्यो के लिए करीब 30 से अधिक फरियादी आते हैं BAREILLY: पब्लिक की समस्या को सॉल्व करने का दंभ भरने वाली कोतवाली अपने ही विभाग में काम करने वाली महिलाओं को एक सेपरेट वॉाशरूम मुहैया कराने में नाकाम है। प्रजेंट टाइम में कोतवाली में करीब क्00 से अधिक पुरुष पुलिसकर्मी और क्भ् महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं। कोतवाली में तीन टॉयलेट बने हुए हैं, लेकिन इनमें सुविधाओं के नाम पर केवल अव्यवस्थाओं का तांता लगा हुआ है। गौरतलब है कि कोतवाली में हर दिन एनसीआर, एफआईआर व अन्य कार्यो के लिए करीब फ्0 से अधिक फरियादी आते हैं, जिनमें करीब क्0 महिलाएं होती हैं। यहां महिला और पुरुषों के लिए कोई सेपरेट टॉयलेट ना होने से महिला पुलिसकर्मियों और महिला फरियादियों को काफी प्रॉब्लम होती है। नहीं होती साफ-सफाईयहां के टॉयलेट की हालत बहुत की खराब है। मजबूरी में ही पुलिसकर्मी वॉशरूम का यूज करते हैं। टूट चुके दरवाजों को दीवार के सहारे खड़ा कर दिया गया है। कहीं पर दरवाजे में दरारें आ रहीं हैं तो कहीं पर फर्श और टॉयलेट टूटा हुआ है। ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी होती है। महिला कर्मचारियों के मुताबिक वॉशरूम की सफाई महीने में केवल एक बार ही होती है।
फरियादियों को होती है प्रॉब्लम कलेक्ट्रेट परिसर में हर दिन करीब क्0 से क्भ् महिला फरियादी आती हैं। जिन्हें कभी भी टॉयलेट यूज करने की जरूरत पड़ जाती है। सेपरेट वॉशरूम ना होने से महिलाएं टॉयलेट का यूज करने से परहेज करती हैं। गौरतलब है कि टॉयलेट का यूज करने के लिए सबसे पहली प्रॉब्लम किसी बोर्ड के ना होने से होती है। गर्ल्स कॉमन रूम जरूरी है कोतवाली परिसर में काम करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को गर्ल्स कॉमन रूम ना होने से काफी प्रॉब्लम होती है, जिसमें खाना खाने समेत अन्य व्यावहारिक दिक्कतें शामिल हैं। महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि गर्ल्स कॉमन रूम ना होने से अक्सर फरियादी महिलाओं को भी प्रॉब्लम्स होती है। ये हैं आंकडे़ - कोतवाली में कुल तीन टॉयलेट हैं - कुल क्00 पुरुष पुलिसकर्मी तैनात हैं - महिला पुलिसकर्मी और फरियादी महिलाओं के लिए नहीं हैं सेपरेट टॉयलेट - रोजाना क्भ् महिला कॉन्स्टेबल और क्0 महिला फरियादी पहुंचती हैं कोतवाली कोतवाली में लेडीज टॉयलेट को बनाए जाने का प्रपोजल पाइप लाइन में है। गर्ल्स कॉमन रूम का प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है। राजीव मेहरोत्रा, एसपी सिटी