-देवरानी की बहू, बेटी व बहू के भाई ने किए नल के हत्थे से वार

- थाना फतेहगंज पश्चिमी में 6 लोगों पर एफआईआर, तीन आरोपी गिरफ्तार

BAREILLY: सीरियल में देवरानी-जेठानी के झगड़े तो खूब देखे होंगे, लेकिन फतेहगंज पश्चिमी में देवरानी और जेठानी में ऐसा झगड़ा हुआ कि दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गई। मारपीट में एक की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में म् लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

उपले रखने को लेकर हुआ था विवाद

फतेहगंज पश्चिमी के गांव करतूता में टीकाराम का परिवार रहता है। टीकाराम की पत्‍‌नी चंद्रकली का अपनी ही देवरानी शकुंतला से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। फ्राइडे को जमीन पर उपले रखने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसमें जमकर मारपीट हुई थी। इस मामले में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। शकुंतला पक्ष के लोग ज्यादा घायल होने पर उनका फतेहगंज पश्चिमी की पीएचसी में मेडिकल कराया गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एनसीआर दजर्1 की थी।

घर में खींचकर ले गए

सैटरडे को चंद्रकली घर के बाहर मौजूद थी। इसी दौरान शकुंतला की बेटी विमलेश, बहू प्रीति और प्रीति का भाई रामवीर, चंद्रकली को पकड़कर घर में घसीट कर ले गए और नल के हत्थे से कई हमले किए, जिससे चंद्रकली की मौत हो गई। पुलिस ने चंद्रकली के बेटे श्रीपाल की तहरीर पर शकुंतला, शकुंतला के बेटे पप्पू व रिंकू, बेटी विमलेश, बहू प्रीति और प्रीति के भाई रामवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने विमलेश, प्रीति व रामवीर को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ मीरगंज प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि देवरानी-जेठानी का मामूली विवाद था जिसमें जेठानी की हत्या कर दी गई। मामले की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive