देवर ने बेटों के साथ मिलकर किए हमले

हमले में पति और दो बेटे भी घायल

BAREILLY: कैंट के चौबारी में प्रापर्टी विवाद ने अपने ही खून के प्यासे हो गए। दो भाइयों और उनके परिवार के बीच शुरू हुआ झगड़ा खूनी खेल में बदल गया। एक भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर दूसरे भाई और उसके परिवार पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार किए। इस हमले में महिला की जान चली गई और तीन लोग हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

फ्00 गज के प्लाट को लेकर विवाद

मृतका की पहचान भ्भ् वर्षीय कृष्णा देवी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में कृष्णा का पति ओमपाल और दो बेटे नरेश और सोहनपाल हैं। ओमपाल किसान हैं। दोनों का डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। कृष्णा के बेटे नरेश ने बताया कि गांव में फ्00 गज का प्लाट है। इस प्लाट को लेकर उसके पिता ओमपाल और चाचा पप्पू में विवाद चला आ रहा है।

हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही चली गई जान

थर्सडे शाम को करीब साढ़े भ् बजे इसी प्लाट को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के दौरान जमकर गाली-गलौच व मारपीट हुई। पप्पू अपने बेटों चंद्रपाल, धर्मवीर और विजयवीर के साथ चाकू लेकर आ गया और ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए और फिर मौका पाकर फरार हो गए। सभी को इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लाया गया लेकिन कृष्णा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हमले में घायल नरेश के पेट और पति ओमपाल के गर्दन में चाकू लगा है।

प्रापर्टी विवाद में सगे भाईयों में झगड़ा हुआ। चाकू लगने से महिला की मौत हो गई है। तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली

Posted By: Inextlive