महिला की हत्या के विरोध में भड़का आक्रोश
-पुलिस चौकी के सामने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, हड़कंप
-पुलिस से हुई जमकर नोकझोंक व धक्कामुक्की, सीओ-एसओ से उलझे फतेहगंज पश्चिमी : कुरतरा गांव में महिला की दिनदहाड़े हत्या के विरोध में रविवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण हत्याकांड में दरोगा सलाउद्दीन के निलंबन और प्रधान पति भूपराम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए। लोगों ने शव को पुलिस चौकी के सामने रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस तथा प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। मीरगंज एसडीएम, सीओ और फतेहगंज पश्चिमी एसओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस अफसरों ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो नोकझोंक व झड़प होने लगी। दरोगा व प्रधान पति के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर लगभग ढाई घंटे बाद किसी तरह लोग मानें।जमीन को लेकर था विवाद
कुरतरा गांव में जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए काफी दिनों से देवरानी सुशीला देवी पत्नी लालता प्रसाद और जेठानी चंद्रकली पत्नी टीकाराम के बीच तकरार चल रही थी। शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था तो पुलिस ने जेठानी पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर रात भर हवालात में डाल दिया था। इसके बाद शनिवार सुबह साजिश के तहत चंद्रकली की हत्या कर दी गई.पुलिस ने चंद्रकली की देवरानी सुशीला तथा उसके परिवार के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
भीड़ देख चौकी से भागे पुलिसकर्मी फतेहगंज पुलिस चौकी पर जब सैकड़ों की तादाद में गुस्साए लोग प्रदर्शन करने पहुंचे तो वहां मौजूद दारोगा सलाउद्दीन और पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। लोगों का कहना था कि हत्या की साजिश में दरोगा सलाउद्दीन व दो-तीन सिपाही भी शामिल हैं, इसीलिए वे लोगों को देखकर भाग खड़े हुए। गांव में पुलिस व पीएसी तैनात कुरतरा गांव में महिला की हत्या के बाद गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। शाम को अंत्येष्टि के दौरान भी पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया था। इसके अलावा रात में एसओ ने भी फोर्स के साथ मौके पर जाकर जायजा लिया। दरोगा सलाउद्दीन और प्रधान पति भूपराम की भूमिका की छानबीन कराई जा रही है। जांच में उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत लोगों को लिखित आश्वासन दिया गया है। हत्याकांड में तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।प्रदीप सिंह यादव, सीओ मीरगंज