महिला ने डीआईजी से की शिकायत, एफआईआर दर्ज करने का आदेश

BAREILLY: बारादरी की एक महिला ने अपने पति पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पति ने शादीशुदा होने के बावजूद खुद को कुंवारा बताकर शादी की थी। यही नहीं अब दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहा है। जब उसने विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया गया। महिला थर्सडे को डीआईजी से मामले की शिकायत की। डीआईजी ने बारादरी पुलिस को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

विरोध पर जमकर की मारपीट

जकिया सुल्ताना एजाज नगर गौटिया में रहती है। उसकी शादी तस्लीम से हुई थी। जकिया का आरोप है कि शादी के बाद उससे दहेज में ख्भ् हजार रुपये और बाइक की डिमांड की गई। यही नहीं मांग न पूरी होने पर उसे मारपीट कर निकाल दिया गया। प्रजेंट टाइम में वह गर्भवती है। जब उसे पता चला कि तस्लीम पहले से शादीशुदा है तो उसने क्0 फरवरी को तस्लीम और उसके परिवार से शिकायत की। इस पर सभी ने मिलकर उसके व उसकी मां के साथ मारपीट की।

Posted By: Inextlive